विश्व बैंक ने कहा, विकासशील एशिया की आर्थिक वृद्धि को ठंडा कर सकता है चीन

विश्व बैंक ने कहा, विकासशील एशिया की आर्थिक वृद्धि को ठंडा कर सकता है चीन

प्रतीकात्मक फोटो

सिंगापुर:

चीन की आर्थिक नरमी कम से कम 2018 तक विकासशील पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि को प्रभावित कर सकती है। यह बात आज विश्व बैंक ने कही।

इस वैश्विक वित्तीय संगठन ने देशों को वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के प्रति आगाह करते हुए सजग रहने को कहा है। अनुमान है कि इस क्षेत्र की वृद्धि दर इस साल 6.3 प्रतिशत और 2017 तथा 2018 में 6.2-6.2 प्रतिशत रहेगी जो 2015 में 6.5 प्रतिशत थी।

विश्व बैंक ने कहा कि हालांकि वियतनाम और फिलिपीन के नेतृत्व वाली दक्षिण-पूर्व एशियाई अर्थव्यवस्थाओं को अभी भी स्वस्थ वृद्धि की उम्मीद है और दोनों की वृद्धि दर छह प्रतिशत से अधिक रहेगी।

बैंक ने कहा कि क्षेत्रीय परिदृश्य से स्पष्ट है कि चीन की वृद्धि दर इस साल 6.7 प्रतिशत, 2017 तथा 2018 में 6.5 प्रतिशत रहेगी जो 2015 में 6.9 प्रतिशत थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)