यह ख़बर 15 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चीन, भारत में उल्लेखनीय आर्थिक बदलाव आ रहा है : बर्नांके

खास बातें

  • फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नांके ने कहा है कि भारत और चीन जैसे उभरते बाजारों में आर्थिक वृद्धि नरम पड़ने के बावजूद उल्लेखनीय आर्थिक बदलाव आ रहा है जिससे लाखों लोग गरीबी से बाहर निकल रहे हैं।
वाशिंगटन:

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नांके ने कहा है कि भारत और चीन जैसे उभरते बाजारों में आर्थिक वृद्धि नरम पड़ने के बावजूद उल्लेखनीय आर्थिक बदलाव आ रहा है जिससे लाखों लोग गरीबी से बाहर निकल रहे हैं।

उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘उभरते बाजारों में आपको अलग-अलग किस्से सुनने को मिलेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि वहां की बुनियाद काफी अच्छी है और भले ही वृद्धि दर कुछ नरम पड़ी हो, चीन व भारत जैसे स्थानों पर उल्लेखनीय बदलाव आ रहा है जिससे लोगों को लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर आने में मदद मिल रही है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

युनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में एक कार्यक्रम में बर्नांके ने कहा, ‘‘उन देशों में आर्थिक वृद्धि से करोड़ों लोग गरीबी से बाहर आए हैं। इसलिए मैं समझता हूं कि उन इलाकों, लातिन अमेरिका, एशिया में प्रत्येक देश भले ही मुद्दे अलग अलग हों, वृद्धि दर रफ्तार पकड़ेगी।’’