यह ख़बर 28 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मौद्रिक नीति में परिवर्तन मुद्रास्फीति घटने पर ही : पीएमईएसी

खास बातें

  • प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपने मौद्रिक नीति रख में बदलाव मुद्रास्फीति में गिरावट के पुख्ता संकेत के बाद ही किया जाएगा।
विशाखापत्तनम:

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपने मौद्रिक नीति रख में बदलाव मुद्रास्फीति में गिरावट के पुख्ता संकेत के बाद ही किया जाएगा।

वह यहां इंडियन इकॉनोमिक एसोसिएशन के सम्मेलन में पीआर ब्रह्मानंद स्मृति व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आपूर्ति संबंधी दिक्कतों के चलते ही बीते कुछ साल में उंची मुद्रास्फीति दर्ज की गई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मौद्रिक नीति की इस तरह के हालात में कोई भूमिका नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रंगराजन ने कहा कि मौद्रिक नीति में बदलाव का खाद्य मुद्रास्फीति पर सीधा असर नहीं होगा लेकिन यह मांग दबाव को कम कर असर डाल सकता है।