विजय माल्या के ऑफिस और घरों पर सीबीआई ने मारे छापे

विजय माल्या के ऑफिस और घरों पर सीबीआई ने मारे छापे

विजय माल्या (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने किंगफिशर कंपनी के मालिक विजय माल्या व किंगफिशर के बंद पड़े दिल्ली व बेंगलुरु स्थित ऑफिसों व अन्य ठिकानों पर शनिवार को छापे मारे। यह छापेमारी 950 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में की गई है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, 'किंगफिशर एयरलाइंस को 900 करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी व अदायगी में बैंकिंग मानदंडों के कथित तौर पर उल्लंघन के एक मामले में मुंबई, बेंगलुरु व गोवा में माल्या के ऑफिसों व घरों सहित पांच जगहों पर छापेमारी जारी है।'

इसी मामले में सीबीआई ने किंगफिशर के प्रमुख वित्त अधिकारी ए.रघुनाथन तथा आईडीबीआई बैंक के अनाम अधिकारियों के परिसरों की तलाशी ली। किंगफिशर के निगेटिव नेटवर्थ और खराब क्रेडिट रेटिंग के बावजूद कंपनी को आईडीबीआई बैंक द्वारा 950 करोड़ रुपये का ऋण देने को लेकर बैंक भी साल 2014 में जांच के घेरे में आ गया था।

माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस अक्टूबर 2012 से ही बंद है। खस्ता माली हालत वाली किंगफिशर एयरलाइंस को भारतीय बैंकों द्वारा कुल सात हजार करोड़ रुपये ऋण देने का मामला उजागर हुआ था। भारतीय स्टेट बैंक ने कंपनी को सर्वाधिक 1600 करोड़ रुपये का ऋण दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, पंजाब नेशनल बैंक ने 800 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ इंडिया ने 650 करोड़ रुपये, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 550 करोड़ रुपये का ऋण दिया था।