नई दिल्ली: कॉल ड्रॉप की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों ने कदम उठाने शुरू किए हैं, जिसमें भवन के भीतर ही समाधान उपलब्ध कराना, अधिक जगहों पर उपकरण लगाना और रेडियो फ्रिक्वेंसी के संसाधन बढ़ाना शामिल हैं।
इन कंपनियों ने कॉल ड्रॉप रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर अपनी एक रिपोर्ट दूरसंचार विभाग को सौंपी है जिसमें इन्होंने नेटवर्क बढ़ाने, समस्याग्रस्त क्षेत्रों में नए उपकरण लगाने आदि का ब्यौरा दिया है।
दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'ज्यादातर दूरसंचार कंपनियों से कॉल ड्रॉप रोकने संबंधी उपायों वाली रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कंपनियों ने इस दिशा में कदम उठाने शुरू किए हैं।' उन्होंने कहा कि विभाग यह देखने के लिए कि उठाए गए कदम संतोषजनक हैं या नहीं, रिपोर्ट्स की समीक्षा कर रहा है।