Union Budget 2023 Live Updates on Market: बजट के दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद

Budget 2023 Market Live Updates: सेंसेक्स 1200 अंकों की छलांग लगाने के बाद फिसलता नजर आ रहा है. दोपहर 1:30 बजे के करीब यह 440.60 अंक (0.74%) की बढ़त के साथ 59,990.50 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है. 

Union Budget 2023 Live Updates on Market: बजट के दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद

Budget 2023 Market Live Updates: सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

Stock Market LIVE Updates: आज यानी 1 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार (Share Market)  हरे निशान पर खुला. बजट के दिन शेयर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिल रही है. भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को बढ़ते के साथ खुले. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 451 अंक की तेजी के साथ 60,001.17 के लेवल पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty)  82 अंक की बढ़त के साथ 17,731.45 के लेवल पर खुला. 

पढ़ें बाजार से जुड़े अपडेट्स

3:30 बजे :  बजट के दिन बाजार में तेज हलचल देखने को मिली. आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 158.18 अंक (0.27%) की तेजी के साथ 59,708.08 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) कारोबार के अंत में 45 अंक की गिरावट के साथ लाल निशान में पहुंचकर 17616 के स्तर पर बंद हुआ.

2.50 बजे : सेंसेक्स 700 अंक तक गिर कर फिर थोड़ा सुधरा और इस समय 450 अंक नीचे कारोबार कर रहा है.  वहीं निफ्टी 270 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है.

1:30 बजे: सेंसे क्स1200 अंकों की छलांग लगाने के बाद फिसलता नजर आ रहा है. दोपहर 1:30 बजे के करीब यह 440.60 अंक (0.74%) की बढ़त के साथ 59,990.50 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की तेजी है. आज बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी सेवाओं का उपयोग कर ऐप विकसित करने के लिए 100 लैब स्थापित की जाएंगी. जिसके बाद भारती एयरटेल लिमिटेड में (1.37%), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (0.05%), टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (0.86%) और आईटीआई लिमिटेड में (0.68%) की तेजी आई है.

1:00 बजे: केंद्रीय बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में तेज उछाल आया. सेंसेक्स 1200 और निफ्टी 300 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है. वित्त मंत्री ने बजट कहा कि पीएम आवास योजना (Prahdan Mantri Awas Yojana ) पर व्यय 66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 79,000 करोड़ रुपये हो गया है. जिसके बाद सीमेंट शेयरों में तेजी आई है. बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड (4.34%), जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड (3.85%), श्री सीमेंट्स लिमिटेड (3.50%), डालमिया भारत लिमिटेड  (2.92%) ,रामको सीमेंट्स लिमिटेड (2.33%), हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड (1.28%), जेके सीमेंट लिमिटेड (1.26%), अल्ट्राटेक, सीमेंट लिमिटेड (1.14%), स्टार सीमेंट लिमिटेड (0.74%) औरप्रिज्म जॉनसन लिमिटेड (0.29%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

12:35 बजे:  यूनियन बजट 2023 की घोषणा के साथ ही शेयर बाजार झूम उठा. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड 1,033 अंक  (1.73%) तक चढ़कर 60,583.04 पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी 272.55 अंक (1.54%) की जबरदस्त तेजी के साथ 17,934.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक में 2.36% का उछाल देखा जा रहा है. केंद्रीय बजट 2023-24 के दौरान में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके बाद होटल स्टॉक 8% तक बढ़ गए.  इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (6.28%), ईआईएच लिमिटेड (5.43%), महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड  (3.60%), लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (3.27%), जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (1.65%), डेल्टा कॉर्प लिमिटेड (1.63%) और शैलेट होटल्स लिमिटेड (1.58%) उछले हैं.

12: 25 बजे: आज दोपहर 12:25 बजे के करीब शेयर बाजार में और तेजी आई. इस समय सेंसेक्स 777.16  अंक (1.31%) उछलकर 60,327.06 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी में भी तेजी जारी है. निफ्टी 204.00 अंक (1.16%) की बढ़त के साथ 17,866.15 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर तंबाकू पर टैक्स बढ़ने के बाद आईटीसी, गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं.

12:00 बजे: बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया. वहीं, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए 20,700 करोड़ रुपए आलंटित किए गए. जिसके बाद ग्रीन एनर्जी शेयरों में 7% तक की तेजी आई. जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (2.54%), आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (6.96%), सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (2.13%), सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (1.02%) ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी लिमिटेड (1.00%) और स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (1.14%) चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

11:50:  बजट 2023 का असर शेयर बाजार (Budget Impact on Markets) पर दिखने लगा है. रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये का आवंटन की घोषणा के बाद रेलवे शेयरों में 4% तक की तेजी देखी जा रही है. रेल विकास निगम लिमिटेड, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 2-4% तक उछले हैं.

11:30 बजे : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि देश का कैपिटल इन्वेस्टमेंट 33% बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिसमें टोटल कैपिटल इन्वेस्टमेंट जीडीपी का 3.3% है. वहीं, इफेक्टिव कैपेक्स 13.7 लाख करोड़ रुपये है, जो जीडीपी का 4.5% होता है.

11:10 बजे:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण शुरू होते ही सेंसेक्स 608.93 अंक (1.02%) की उछाल के साथ 60,158.83 के लेवल पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी 164.30 अंक (0.93%) की तेजी के साथ 17,826.45 के स्तर पर कारोबार करता दिखा है. जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.5% के करीब तेजी देखी गई. वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7% की दर से बढ़ेगी.

10:55 बजे: सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) द्वारा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 70.1 प्रतिशत उछलकर 7,755.5 करोड़ रुपये दर्ज करने के बावजूद कंपनी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे है. 10:55 बजे के करीब कंपनी के शेयर 0.53% की गिरावट के साथ 223.65 के स्तर पर पहुंचकर कारोबरा कर रहा है.

10:25 बजे : इंडियन होटल्स ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 383 करोड़ रुपये का सर्वकालिक उच्च लाभ दर्ज किया है, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 403% अधिक है. वहीं, तीसरी तिमाही के नतीजे की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर 19.35  अंक (6.43%) उछलकर 320.35 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं. 

10:15 बजे: मैक्रोटेक डेवलपर्स, फीनिक्स मिल्स के शेयरों में तेजी की वजह से बीएसई रियल्टी इंडेक्स 1 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं, अपार इंडस्ट्रीज, माणकसिया, बोरोसिल रिन्यूएबल्स में बढ़त के चलते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 प्रतिशत बढ़ा है. चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, इंडियन होटल्स, गुजरात गैस के शेयरों में उछाल की वजह से बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है.

9:50 बजे - शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. सेंसेक्स 407.20 अंक (0.68%) चढ़कर 59,957.10 के स्तर पर और निफ्टी 112.00 अंक (0.63%) की उछाल के साथ 17,774.15 पर कारोबार कर रहा है. आज इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल गुड्स, डिफेंस, एफएमसीजी, मैन्युफैक्चरिंग, एमएसएमई, रेलवे और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेज हलचल देखी जा रही है. 

9:35 बजे: सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और एनटीपीसी शुरुआती कारोबार में  बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में शामिल रहे. जबकि  आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो  गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

9:25 बजे - सेंसेक्स 450.69 अंक (0.76%) की तेजी के साथ 60,000.59 पर और निफ्टी 132.30 अंक (0.75%) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. आज के शुरुआती कारोबार में लगभग 1593 शेयरों में तेजी आई, 382 शेयरों में गिरावट आई और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

9:15 बजे: आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 81.78 पर पहुंच गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 फीसदी गिरकर 84.49 डॉलर प्रति बैरल पर था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आज बजट 2023 के दौरान होनेवाली घोषणाएं शेयर बाजारों के लिए निकट भविष्य की दिशा तय करेगा.  शेयर बाजार के निवेशकों की नजर आज पेश होने वाले आम बजट पर हैं. कल यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी जनवरी में अब तक 3 फीसदी के करीब गिर चुके हैं. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 5,439.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.