Budget 2023: सुबह कुछ इस अंदाज में दिखीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
Live Updates of Budget 2023 : देश का आम बजट 2023-24 (Union Budget ) पेश हो गया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया है. उन्होंने इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव भी किया है. नई टैक्स रिजीम चुनने वालों को सरकार बढ़ावा दे रही है और इसमें टैक्स पर ज्यादा छूट दी गई है. इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सुबह मुलाकात की थी और राष्ट्रपति ने बजट को मंजूरी दी थी. इसके बाद वित्तमंत्री सीतारमण संसद भवन पहुंचीं थीं. पीएम मोदी भी संसद पहुंचे और कैबिनेट की बैठक हुई जिसके बाद वित्तमंत्री ने बजट संसद में पेश किया. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लाल साड़ी में लाल बही-खाते में बजट लेकर संसद पहुंचीं थीं. कैबिनेट की बैठक के बाद संसद में बजट पेश किया गया. निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है.
Live Updates of Union Budget 2023 :
15.5 लाख रुपये तक की आय वालों को 52 हजार रुपये का फायदा. अब तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 12-15 लाख रुपये सालाना आय वालों पर 20 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा. 15 लाख से ऊपर सालाना आय वालों को 30 प्रतिशत तक टैक्स देना होगा.
पर्सनल इनकम टैक्स में पांच बातें है. मिडिल क्लास को अभी 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होता है अब यह 7 लाख सालाना होगी. सालाना 7 लाख रुपये तक की आय वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह छूट नई टैक्स व्यवस्था का चयन करने वालों को मिलेगी. अब 6-9 लाख रुपये तक की सालाना आय पर 10 प्रतिशत का टैक्स.
अगले साल में GDP का 5.9 फीसदी रहेगा वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
इस साल का वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) GDP का 6.4 प्रतिशत रहा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत, दो साल तक दो लाख जमा कर सकेंगी महिलाएं
वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना की अधिकतम सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की गई
इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती. लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है.
टीवी सस्ता होगा. इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी. इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा. मोबाइल के पार्ट्स के दाम भी कम होंगे क्योंकि कस्टम ड्यूटी कम की गई है. चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. इसका मतलब है कि चांदी कुछ महंगी होगी. यानि सोना चांदी और हीरा महंगा होगा
राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.9 प्रतिशत रखा गया है. इस साल राजस्व घाटा 6.4 प्रतिशत रहा.
राज्य, केंद्र की पुरानी गाड़ियों को बदलने के लिए पर्याप्त फंड :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
महिला सम्मान बचत पत्र को शुरू किया जाएगा. यह दो साल के लिए मिलेगा. यह मार्च 2025 तक के लिए होगा. दो साल तक दो लाख रुपये जमा करा सकेंगी महिलाएं. 7.5 प्रतिशत का ब्याज देने की भी घोषणा सरकार की ओर से की गई है.
कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिए कई योजनाएं :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
47 लाख विद्यार्थियों के लिए डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीम :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिए कई योजनाएं आरंभ की जाएंगी. GIFT शहरों पर खास ध्यान. राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्टर बनाया जाएगा.
वित्तमंत्री ने कहा, छोटे उद्योगों को 9000 करोड़ की क्रेडिट गारंटी दी जाएगी.
30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनेंगे :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐप बनाया जाएगा जिस पर हर प्रकार की जरूरी जानकारी उपलब्ध होगी. देखो अपना देश इनिशिएटिव के तहत देश के भीतर पर्यटन को बढाया जाएगा. स्वदेश दर्शन स्कीम भी लागू की जाएगी. इसके लिए 50 जगहों का चयन किया जाएगा.
200 कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लान्ट के लिए 10,000 करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
जैव विविधता के लक्ष्य के साथ अमृत धरोहर :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
नेट-0 लक्ष्य और ऊर्जा संक्रमण पर 35,000 करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
प्रधानमंत्री कौशन विकास योजना 4 लॉन्च होगी. वित्तमंत्री ने कहा.
एक करोड़ किसानों को जैविक खेती से जोड़ेंगे :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
वैकल्पिक खाद के लिए PM प्रणाम योजना :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
हाइड्रोजन का उत्पादन 2030 तक 5 mmt करने का लक्ष्य :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
वैकल्पिक खाद के लिए पीएम प्रणाम योजना शुरू की जाएगी. एक करोड़ किसानों को जैविक खेती से जोड़ा जाएगा. जैविक खेती के लिए लक्ष्य के साथ काम होगा.
नेशनल हाइड्रोजन मिशन के लिए 19,700 करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
डिजिलॉकर जैसी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
डिजिलॉकर कार्यक्रम को और बढ़ाया जाएगा. नेशनल हाईड्रोजन मिशन के लिए 19700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. हाईड्रोजन का उत्पादन 5 एमएमटी किया जाएगा. यह लक्ष्य 2030 तक हासिल किया जाएगा.
सरकारी एजेसियां PAN को पहचान पत्र मानेंगी :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
KYC प्रक्रिया को आसान बनाने का लक्ष्य :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
टॉप शिक्षण संस्थानों में AI के लिए तीन केंद्र :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
सरकारी एजेंसियां पैन कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर मानेंगी. केवाईसी प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा.
अपडेट :रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये का आवंटन :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
एमएसएमई को कोरोना के दौरान हुए नुकसान की भरपाई होगी. उनकी 95 फीसदी जमा राशि वापस की जाएगी.
शहरी ढाचा विकास फंड बनाया जाएगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
वित्तवर्ष 2024 में कृषि कर्ज़ का लक्ष्य 20 लाख करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
कैपिटल इन्वेस्टमेंट के लिए आवंटन GDP का 3.3 फीसदी :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री द्वारा रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है.
कैपिटल इन्वेस्टमेंट के लिए 10 लाख करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
छोटे किसानों के लिए सहकारिता आधारित मॉडल :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
10 हजार करोड़ रुपये हर साल शहरी विकास के लिए शहरों को मैनहोल से मशीन होल में बदलने के लिए आवंटित किए जाएंगे.
आधारभूत ढांचे के लिए 10 लाख करोड़ आवंटित :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
2014 से बने 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ अब नर्सिंग कॉलेज भी बनाए जाएंगे.
कमज़ोर जनजातीय समूहों के लिए PVGT योजना :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
प्रधानमंत्री PVGT मिशन लॉन्च होगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
500 प्रखंडों में एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
कैपिटल इनवेस्टमेंट के लिए 10 लाख करोड़ आवंटित किए गए. यह जीडीपी का 3.3 प्रतिशत है.
शिक्षक प्रशिक्षण को नया रूप दिया जाएगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
बच्चों-किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री ने कहा, आधारभूत ढांचे के लिए 10 लाख करोड़ का आवंटन किया गया.
2022 में UPI से 126 लाख करोड़ का भुगतान हुआ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
कृषि स्टार्टअप के लिए डिजिटल एक्सीलेटर फंड बनेगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
पीएम आवाज योजना के तहत 79000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. पीएम आवाज योजना में 66 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
प्रधानमंत्री PVGT योजना लागू की जाएगी. यह योजना कमजोर जनजातीय समूहों के लिए बनाई गई है.
बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी
हमारा विश्वस्तरीय आधारभूत डिजिटल ढांचा है :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
कृषि स्टार्ट के लिए डिजिटल एक्सिलेटर फंड बनाया जाएगा : सीतारमण
विकास के लिए आधारभूत ढांचा बनाना लक्ष्य है :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
हमारा लक्ष्य युवाओं को अवसर देना है :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
यह बजट अगले 25 साल के विकास का ब्लूप्रिंट है :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
उन्होंने कहा कि हम पीएम मत्सय पालन योजना के तहत एक नई स्कीम ला रहे हैं. जिससे इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा होगा. इसके लिए 6000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
14 करोड़ से ज़्यादा लोगों का जनधन खाता :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
मोटे अनाज के हम सबसे ज्यादा उत्पादक और निर्यातक हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा.
EPFO में 7 करोड़ से ज़्यादा लोग जुड़े :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
सरकार ने यह भी साफ किया है कि मोटे अनाज को सरकार बढ़ावा देगी.
खेती में आधुनिक तकनीका का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा. खेती के लिए बुनियादी डिजिटल ढांचा तैयार किया जाएगा. 2200 करोड़ रुपये बागवानी की उपज के लिए दिए जाएंगे.
मंत्री ने कहा कि ईपीएफओ में 7 करोड़ से ज्यादा खाते खुले.
कोविड के दौरान हमने देखा,कोई भूखा न रहे :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
वंचित लोगों को सरकार वरीयता के आधार पर आगे बढ़ाएगी. पूर्वोत्तर के लिए सरकार खास योजना पर काम करेगी.
वित्तमंत्री ने कहा कि विकास के लिए आधारभूत ढांचा बनाने का लक्ष्य है.
हमारा विकास दर अनुमान 7 फीसदी के आसपास :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
समग्र समृद्ध भारत की संकल्पना की गई है. युवाओं को अवसर देने के लिए
संसद में बजट भाषण के दौरान विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया
सीतारमण ने कहा कि वर्तमान साल में हमारी विकास दर 7 प्रतिशत है. यह सभी बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमृत काल का यह पहला बजट है.
Union Budget 2023 Live Updates: निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि यह बजट लोगों के हित में होगा.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच चुकी हैं, 11 बजे बजट 2023-24 पेश करेंगी
आम बजट 2023-24 की प्रतियां संसद पहुंच गई हैं
#WATCH | Delhi: Copies of #UnionBudget2023 arrive at the Parliament. pic.twitter.com/lkmcKrIRpu
- ANI (@ANI) February 1, 2023
कैबिनेट बैठक के लिए संसद पहुंचीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. बजट पर लगेगी कैबिनेट की मुहर.
संसद में कैबिनेट मंत्रियों का पहुंचना जारी है. अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकरे, जी किशन रेड्डी आदि पहुंच गए हैं.
पीएम मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. कुछ देर में कैबिनेट की बैठक में बजट पर चर्चा के बाद मंजूरी दे दी जाएगी और फिर संसद में बजट पेश होगा.
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ बी कराड ने बज से पहले कहा कि देश कोरोना से पार पा चुका है. इकोनोमिक सर्वे को देखकर लगता है कि सभी सेक्टर अच्छा काम कर रहे हैं. अन्य देशों की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. जब पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में शपथ ली थी तब भारत दुनिया की 10 अर्थव्यवस्था था लेकिन अब यह पांचवें स्थान पर है.
#UnionBudget2023 | Country has made good recovery from COVID. If we look at Economic Survey, all sectors are making progress. Compared to other countries, our economy is good. When PM took oath in 2014, India was 10th (in terms of economy), today it is 5th: MoS Finance Dr B Karad pic.twitter.com/e29YOVWzg1
- ANI (@ANI) February 1, 2023
करीब एक घंटे बाद बजट संसद में होगा पेश. सभी तैयारियां पूरी.
शेयर बाजार ने बजट से लगाई हैं काफी उम्मीदें. शेयर बाजार में उछाल.
1947 से लेकर आज तक यह पहला मौका है कि बजट को महिला वित्तमंत्री ने ही तैयार किया है और महिला राष्ट्रपति ने ही बजट को मंजूरी भी दी है. यानि राष्ट्रपति और वित्तमंत्री दोनों ही महिला हैं.
वित्तमंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने बजट को मंजूरी दे दी है.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मिलीं.
Union Minister of Finance and Corporate Affairs Smt Nirmala Sitharaman, MoS Dr Bhagwat Kishanrao Karad, MoS Shri Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union Budget 2023-24. pic.twitter.com/Nun9hhaVyi
- President of India (@rashtrapatibhvn) February 1, 2023
सर्वाधिक नौकरी देने वाला सेक्टर एमएसएमई सेक्टर है. सरकार का मानना है कि यह कोरोना काल के नुकसान को 90 फीसदी तक पहुंच चुका है.
टैक्स जीडीपी रेशियो 17 प्रतिशत है. देश में इसे भी बदलने की जरूरत है.
आम बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय पहुंच गई हैं
सामाजिक सुरक्षा देने की ओर सरकार की पहल सराहनीय रही लेकिन क्या सरकार बुजुर्गों को टैक्स में छूट देगी.
सरकार क्या टैक्स देने वालों को पेंशन देने की सुविधा देगी. कुछ लोगों की ऐसी मांग है.
पिछले कुछ समय में आयात काफी महंगा हो गया है. कारण रुपया का डॉलर की तुलना में लगातार गिरना बताया जाता है.
2024 आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह अंतिम पूर्ण बजट है
Budget 2023: आज बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्रालय से कुछ देर पहले निर्मला सीतारमण निकल चुकी हैं.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी. फिलहाल वह मंत्रालय पहुंच गई हैंं
पिछले साल महंगाई की मार झेल रही जनता को आर्थिक मोर्चे पर राहत की आस है और बाजार में वैश्विक मंदी की आशंका के चलते बेरोजगारी बढ़ रही है और कई कंपनियां छंटनी की राह पर हैं.
मध्यवर्गीय परिवार को वित्तमंत्री से उम्मीद है कि इस बार उन्हें टैक्स में थोड़ी राहत मिलेगा. मिडिल क्लास बढ़ती महंगाई के बीच इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद कर रहा है.
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जनवरी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है. मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ''जनवरी 2023 में 31 तारीख को शाम 5 बजे तक सकल जीएसटी राजस्व 1,55,922 करोड़ रुपये है. इसमें सीजीएसटी 28,963 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 36,730 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 79,599 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 37,118 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,630 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 768 करोड़ रुपये सहित) है.''