बीएसएनएल के मोबाइल ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कॉल करना 80 प्रतिशत तक हुआ सस्‍ता

बीएसएनएल के मोबाइल ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कॉल करना 80 प्रतिशत तक हुआ सस्‍ता

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्‍ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने शुक्रवार को कहा कि उसने मोबाइल दरों में 80 प्रतिशत की कमी देने वाली स्कीम का विस्तार करते हुए इसमें मौजूदा ग्राहकों को भी शामिल कर लिया है। यह 16 जनवरी से प्रभावी होगी।

इससे पहले, कंपनी ने नए ग्राहकों के लिए इस स्कीम की घोषणा की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘पूर्व में बीएसएनएल ने अपने केवल नए प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए कॉल दर 80 प्रतिशत तक घटाई थी और अब इस स्कीम का विस्तार करते हुए इसमें मौजूदा प्रीपेड ग्राहकों को भी शामिल कर लिया गया है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने कहा कि कॉल दरें प्रति मिनट और प्रति सेकेंड दोनों ही बिलिंग प्लान के लिए घटाई गई हैं। बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (उपभोक्ता मोबिलिटी) आर.के. मित्तल ने कहा, ‘हमारी शुल्क दरें उद्योग में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी हैं। दो नए विशेष टैरिफ वाउचर्स भी पेश किए गए हैं।’