यह ख़बर 25 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सूचीबद्ध कंपनियों के लिहाज से पहले नंबर पर बंबई शेयर बाजार

खास बातें

  • बंबई शेयर बाजार या बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या के लिहाज से दुनिया के शेयर बाजारों में पहले पायदान पर है। उसने इस मामले में एनवाईएसई, नैस्डेक तथा लंदन स्टॉक एक्सचेंज जैसे प्रमुख शेयर बाजारों को बहुत पीछे छोड़ दिया है।
नई दिल्ली:

बंबई शेयर बाजार या बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या के लिहाज से दुनिया के शेयर बाजारों में पहले पायदान पर है। उसने इस मामले में एनवाईएसई, नैस्डेक तथा लंदन स्टॉक एक्सचेंज जैसे प्रमुख शेयर बाजारों को बहुत पीछे छोड़ दिया है।

वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज (डब्ल्यूएफई) के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने के आखिर में बीएसई के यहां 5,174 कंपनियां सूचीबद्ध थीं। इस संख्या के लिहाज से वह टीएमएक्स ग्रुप (कनाडा) से लगभग 1000 फर्म या 20 प्रतिशत आगे है।

इसी तरह, अगर ब्रिटेन के लंदन स्टॉक एक्सचेंज तथा अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डेक तथा एनवाईएसई के यहां सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या को देखा जाए, तो बीएसई में यह संख्या लगभग दोगुनी है। इस मामले में देश के एक अन्य प्रमुख एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज या एनएसई को 10वें स्थान पर रखा गया है। उसके यहां कुल सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या 1660 है।

डब्ल्यूएफई के आंकड़ों के अनुसार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या जनवरी में 5,115 थी, जो अक्टूबर में बढ़कर 5174 हो गई। अक्टूबर में कंपनियों की इस संख्या में 11 की वृद्धि हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस लिहाज से बीएसई के बाद टीएमएक्स ग्रुप, बीएमई स्पेनिश एक्सचेंजज, लंदन एसई ग्रुप, नैस्डेक ओएमएक्स, एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट, टोक्यो एसई ग्रुप, ऑस्ट्रेलियन एसई, कोरिया एक्सचेंज तथा एनएसई है।