खास बातें
- ब्रिक्स देशों-ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका के व्यापार मंत्री व्यापार एवं निवेश की बाधाओं को दूर करने के तरीकों पर चर्चा के लिए बुधवार को बैठक करेंगे।
नई दिल्ली: ब्रिक्स देशों-ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका के व्यापार मंत्री व्यापार एवं निवेश की बाधाओं को दूर करने के तरीकों पर चर्चा के लिए बुधवार को बैठक करेंगे।
बैठक से पहले भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, "ब्रिक्स देशों के व्यापार एवं निवेश में विकास की भारी सम्भावनाएं हैं जिन पर हम अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"
ज्ञात हो कि व्यापार मंत्रियों की यह बैठक ब्रिक्स सम्मेलन की शुरुआत से एक दिन पहले आयोजित हो रही है। ब्रिक्स का चौथा सम्मेलन गुरुवार से शुरू होगा। उम्मीद है कि इस बैठक में पांच देशों के 500 से अधिक कारोबारी शामिल होंगे।
शर्मा ने एक बयान में कहा, "चूंकि यूरो जोन ऋण संकट से वैश्विक अर्थव्यवस्था को नए खतरों का सामना करना पड़ रहा है और वैश्विक ऊर्जा बाजारों की अनिश्चितता का प्रभाव ब्रिक्स देशों के आर्थिक विकास पर पड़ेगा, फिर भी मुझे विश्वास है कि ब्रिक्स के देश तेजी से विकास करना जारी रखेंगे।"