यह ख़बर 28 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बीएनपी ने भारत की जीडीपी का अनुमान घटाकर 3.7 प्रतिशत किया

खास बातें

  • वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी बीएनपी परिबा ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान बुधवार को घटाकर 3.7 प्रतिशत कर दिया। उसने कहा कि देश की ‘वृहद आर्थिक परिस्थितियां’ तेजी से संकट की तरफ बढ़ रही हैं।
नई दिल्ली:

वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी बीएनपी परिबा ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान बुधवार को घटाकर 3.7 प्रतिशत कर दिया। उसने कहा कि देश की ‘वृहद आर्थिक परिस्थितियां’ तेजी से संकट की तरफ बढ़ रही हैं।

इससे पहले बीएनपी परिबा ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूंजीगत खर्च के लिए मांग और औद्योगिक उत्पादन में गिरावट का हवाला देते हुए बीएनपी ने कहा कि अर्थव्यवस्था ‘अनियंत्रित गिरावट’ की ओर बढ़ रही है क्योंकि रुपया में जारी गिरावट, ऊर्जा की बढ़ती लागत, सख्त वित्तीय स्थितियों व नीतिगत भ्रम के चलते कारोबारी भरोसा टूट चुका है।