खास बातें
- 16 जीबी वाले 'प्लेबुक' की कीमत 27,990 रुपये है, जबकि 32 जीबी तथा 64 जीबी वाले की कीमत क्रमशः 32,990 व 37,990 रुपये है।
Mumbai: घरेलू बाजार में ब्लैकबेरी फोन के कामयाब हो जाने के बाद कनाडाई कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) ने तेजी से बढ़ रहे टेबलेट पीसी बाजार में भी कदम रख दिया है। बुधवार को कंपनी ने अपना टेबलेट पर्सनल कंप्यूटर 'प्लेबुक' लॉन्च किया, जो एप्पल के आइपैड और सैमसंग के गैलेक्सी टैब को टक्कर देगा। 'प्लेबुक' को अमेरिकी बाजारों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। रिम ने भारत में 'प्लेबुक' के तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। 16 जीबी स्पेस वाले 'प्लेबुक' की कीमत 27,990 रुपये रखी गई है, जबकि 32 जीबी तथा 64 जीबी स्पेस वाले 'प्लेबुक' की कीमत क्रमशः 32,990 रुपये तथा 37,990 रुपये है। साइज के मामले में ब्लैकबेरी 'प्लेबुक', आईपैड की तुलना में काफी छोटा है, और इसका आकार सिर्फ सात इंच है, जबकि आईपैड 9.7 इंच का है। 'प्लेबुक' की टचस्क्रीन भी काफी अच्छी है, हालांकि ब्लैकबेरी ने 'प्लेबुक' में अपना अलग ही ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया है। 'प्लेबुक' में दो हाई-डेफिनिशन कैमरे लगे हैं। हैंडसेट के सामने वाले हिस्से में तीन मेगापिक्सेल का कैमरा है, जबकि पीछे की ओर पांच मेगापिक्सेल का कैमरा लगा है। 'प्लेबुक' फ्लैश सपोर्ट करता है, जिससे इंटरनेट की रफ्तार भी बढ़ जाती है, और यह फीचर आईपैड में नहीं है। 'प्लेबुक' में 3जी सिमकार्ड स्लॉट भी है। हालांकि, 'प्लेबुक' को सिर्फ ब्लैकबेरी फोन के साथ ही जोड़ा जा सकता है, और 'प्लेबुक' को ब्लूटूथ के जरिये पेयर कराने के लिए ब्लैकबेरी ब्रिज नामक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है।