यह ख़बर 27 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

विदेशी बैंकों में भारतीयों का आखिर कितना काला धन है जमा?

नई दिल्ली:

विदेशी बैंकों में जमा काले पैसे को लेकर कई अनुमान समय-समय पर अलग-अलग संस्थाओं और व्यक्तिओ द्वारा लगाए जाते रहे हैं।

वाशिंगटन स्थित एक थिंक टैंक ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी की रिपोर्ट के मुताबिक 1948 से 2008 के बीच भारतीयों ने विदेशी बैंकों में करीब 28 लाख करोड़ रुपये काला पैसा जमा कराया।

वहीं सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह के मुताबिक विदेशी बैंकों में भारतीयों का करीब 31 लाख करोड़ रुपये जमा है, जबकि बीजेपी की एक टास्क फोर्स की 2011 की रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों में भारतीयों का करीब 87 लाख करोड़ रुपये जमा है।

2013 की एक रिपोर्ट 'Illicit Financial Flows from Developing Countries: 2002−2011 के मुताबिक 2002 से 2011 के बीच विदेशों में काला पैसा जमा करने के मामले में भारत का दुनिया में पांचवां स्थान था। इस दौरान भारत के लोगों की ओर से 21 लाख करोड़ रुपये का काला धन विदेशी बैंकों में जमा कराया गया।

इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2011 में ही 5.20 लाख करोड़ रुपये काला पैसा विदेशी बैंकों में जमा कराया गया और उस साल काला पैसा विदेशी बैंकों में जमा कराने के मामले में भारत का नंबर तीसरा रहा था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com