SBI की अगुवाई में बैंकों का गठजोड़ एयर इंडिया के लिए TATA को कर्ज देने को तैयार

सूत्रों ने बताया कि एसबीआई के नेतृत्व वाला गठजोड़ एयर इंडिया की आवश्यकताओं के अनुसार मियादी और कार्यशील पूंजी ऋण दोनों देने पर सहमत हो गया है. पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक सहित बड़े ऋणदाता इस गठजोड़ का हिस्सा हैं. 

SBI की अगुवाई में बैंकों का गठजोड़ एयर इंडिया के लिए TATA को कर्ज देने को तैयार

एयर इंडिया के सुचारू परिचालन के लिए टाटा समूह को ऋण देने पर सहमति बन गई है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली :

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के नेतृत्व में ऋणदाताओं का एक गठजोड़ घाटे में चल रही विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) के सुचारू परिचालन के लिए टाटा समूह (TATA Group) को ऋण प्रदान करने पर सहमत हो गया है. टाटा समूह ने पिछले साल अक्टूबर में एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एयर इंडिया और एआईएसएटीएस में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बोली जीती थी. समूह ने आज विमानन कंपनी का औपचारिक रूप से अधिग्रहण पूरा कर लिया.

सूत्रों ने बताया कि एसबीआई के नेतृत्व वाला गठजोड़ एयर इंडिया की आवश्यकताओं के अनुसार मियादी और कार्यशील पूंजी ऋण दोनों देने पर सहमत हो गया है. सूत्रों के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित सभी बड़े ऋणदाता इस गठजोड़ का हिस्सा हैं. 

'सजा-धजा केबिन क्रू, ऑन-टाइम परफॉर्मेंस....' : Air India का कंट्रोल लेने के बाद अब Tata करेगा ये अहम बदलाव

वही बैंकों का कहना है कि टैलेस को निश्चित अवधि के लिए ऋण से एयर इंडिया की उच्च लागत वाली उधारी को समाप्त करने में मदद मिलेगी. हालांकि, बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण की राशि का फिलहाल पता नहीं चला है.

"डियर गेस्ट, मैं कैप्टन बोल रहा हूं...." : Air India की फ्लाइट में आज सुनाई देगी ये खास घोषणा

गौरतलब है कि टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने आठ अक्टूबर, 2021 को कर्ज में डूबी एयर इंडिया के अधिग्रहण की 18,000 करोड़ रुपये में बोली जीती थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आज से टाटा की हुई एयर इंडिया, सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी हुईं



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)