खास बातें
- डीबी रीयल्टी ने सोमवार को कहा कि उसने अपने प्रबंध निदेशक शाहिद बलवा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो 9 फरवरी, 2011 से प्रभावी है।
Mumbai: डीबी रीयल्टी ने सोमवार को कहा कि उसने अपने प्रबंध निदेशक शाहिद बलवा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो 9 फरवरी, 2011 से प्रभावी है। डीबी रीयल्टी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया, कंपनी के निदेशक मंडल ने 5 मार्च, 2011 को प्रबंध निदेशक शाहिद बलवा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। बलवा ने कुछ निश्चित जांच का हवाला देते हुए कंपनी से इस्तीफा दिया था। उल्लेखनीय है कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के संबंध में सीबीआई ने 8 फरवरी को डीबी ग्रुप के प्रबंध निदेशक शाहिद उस्मान बलवा को गिरफ्तार किया था।