खास बातें
- मोटरसाइकिल खंड में कंपनी की बिक्री 2,75,622 इकाइयों की रही, जो जनवरी, 2010 में 2,32,939 इकाइयों की थी।
मुंबई: बजाज आटो ने जनवरी, 2011 में अपनी बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। इस दौरान कंपनी ने 3,13,583 वाहनों की बिक्री की, जिसमें पल्सर और डिस्कवर की हिस्सेदारी 68 प्रतिशत रही। कंपनी ने बांबे स्टाक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 2,66,018 वाहनों की बिक्री की थी। मोटरसाइकिल खंड में कंपनी की बिक्री 2,75,622 इकाइयों की रही, जो जनवरी, 2010 में 2,32,939 इकाइयों की थी। दूसरी ओर, कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 37,961 वाहनों की रही, जबकि बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 32,969 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे।