एक्सिस बैंक स्नैपडील से Freecharge पेमेंट वॉलेट का 385 करोड़ रुपये में करेगा अधिग्रहण

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि उसने जैस्पर इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड (स्नैपडील) के साथ शेयर खरीद का समझौता किया है.

एक्सिस बैंक स्नैपडील से Freecharge पेमेंट वॉलेट का 385 करोड़ रुपये में करेगा अधिग्रहण

एक्सिस बैंक 385 करोड़ रुपये में करेगा Freecharge पेमेंट वॉलेट का अधिग्रहण- प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • एक्सिस बैंक 385 करोड़ रुपये में खरीदेगा फ्रीचार्ज
  • शेयर बाजार को बैंक ने यह जानकारी दी
  • स्नैपडील ने 2015 में फ्रीचार्ज को खरीदा था
नई दिल्ली:

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने 385 करोड़ रुपये के नकद सौदे में भुगतान वॉलेट फ्रीचार्ज का अधिग्रहण करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि उसने जैस्पर इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड (स्नैपडील) के साथ शेयर खरीद का समझौता किया है. यह समझौता एक्सीलिस्ट सॉल्युशंस और फ्रीचार्ज पेमेंट टेक्नोलॉजीस (इन दोनों कंपनियों को संयुक्त रूप से फ्रीचार्ज के रूप में जाना जाता है.) की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया है. इसे 385 करोड़ रुपये के नकद सौदे में अधिगृहीत किया जाना है. इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक एवं अन्य नियामकीय अनुमतियां लेना अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें...
आईसीआईसीआई बैंक? एसबीआई? या फिर एक्सिस बैंक? : सस्ते होम लोन के ऑफर

बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि इस सौदे पर सुबह हस्ताक्षर किए गए और यह बैंक के लिए रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण फैसला है.

यह भी पढ़ें...
एक्सिस बैंक ने सीईओ शिखा शर्मा के इस्तीफे की सोशल मीडिया पर उड़ती 'खबरों' को खारिज किया

बैंक के मुख्य वित्त अधिकारी जयराम श्रीधरन ने कहा कि बैंक को सभी नियामकीय अनुमतियां दो माह में मिल जाने की उम्मीद है. बैंक अपने वालेट कारोबार का इसमें विलय करने के बारे में विचार कर रहा है. उल्लेखनीय है कि स्नैपडील ने अप्रैल 2015 में फ्रीचार्ज को 40 करोड़ डॉलर की अनुमानित लागत पर खरीदा था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com