खास बातें
- विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ने कहा कि स्विस बैंक में भारतीय खाताधारकों के नाम अगले वर्ष कभी भी जाहिर किए जा सकते हैं।
नई दिल्ली: विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ने कहा कि स्विस बैंक में भारतीय खाताधारकों के नाम अगले वर्ष कभी भी जाहिर किए जा सकते हैं। ब्रिटेन में नजरबंद असांजे ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एचटी लीडरशीप सम्मेलन के दौरान कहा कि इस मामले में सूचनाओं वाला सीडी देने वाले रुडॉल्फ एल्मर के संबंध में सुनवाई चल रही है और इस समय कुछ भी खुलासा करना उपयुक्त नहीं होगा। यह पूछे जाने पर कि स्विस बैंकों में भारतीय खाताधारकों के नाम आने वाले वर्ष में जाहिर किए जाएंगे, उन्होंने कहा, हां। उन्होंने कहा कि ऐसे खातों जिसकी सूचनाओं का भारत में प्रभाव पड़ेगा, उनका आने वाले वर्ष में खुलासा किया जाएगा। असांजे ने कहा कि चूंकि एल्मर जेल में हैं और कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे हैं, इसलिए वह इस विषय पर कुछ नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा, इसी कारण से दुर्भाग्यवश मैं स्विस खातों के बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा। हमें अपने लोगों का बचाव करना चाहिए।