अनिल अंबानी ने बेटे अनमोल को बनाया डायरेक्टर, बोले- रिलायंस जियो के साथ 'वर्चुअल मर्जर'

अनिल अंबानी ने बेटे अनमोल को बनाया डायरेक्टर, बोले- रिलायंस जियो के साथ 'वर्चुअल मर्जर'

अनिल अंबानी बेटे अनमोल अंबानी के साथ

खास बातें

  • अनमोल के पास ब्रिटेन के वार्विक बिजनेस स्कूल की डिग्री
  • दोनों कंपनियों के बीच मोबाइल स्‍पेक्‍ट्रम शेयर करने पर सहमति
  • जियो का रिलायंस कम्‍युनिकेशंस के मोबाइल टॉवर के उपयोग पर भी समझौता
मुंबई:

रिलायंस कैपिटल के चेयरमैन अनिल अंबानी ने मंगलवार को अपने बेटे अनमोल अंबानी का नए निदेशक के रूप में परिचय कराते हुए कहा कि वह अपने साथ काफी अच्छा भाग्य लाए हैं. उनके बोर्ड में शामिल होने के बाद से कंपनी के शेयर मूल्य में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘अनमोल इफेक्ट’ आगे भी जारी रहेगा. साथ ही यह भी कहा कि उनकी रिलायंस कम्‍युनिकेशंस का बड़े भाई मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के साथ 'वर्चुअल मर्जर' भी प्रभावी हो गया है.

कंपनी की सालाना आम बैठक में 24 वर्षीय अनमोल की कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए ‘मतदान’ करने के लिए शेयरधारकों का आभार जताते हुए अंबानी ने कहा कि उनके पुत्र भविष्य के ग्राहकों, शेयरधारकों, कर्मचारियों तथा रिलायंस कैपिटल के अन्य अंशधारकों से संबद्ध रहेंगे. उन्होंने इस बात का उल्लेख किया देश की आधी आबादी 30 साल से कम आयु की है. रिलायंस कैपिटल के कर्मचारियों की औसत आयु 34 साल है.

चेयरमैन ने कहा कि अनमोल अपने साथ अच्छा भाग्य लेकर आए हैं और कंपनी के शेयर का भाव 40 प्रतिशत बढ़ा है. उनके बोर्ड में शामिल होने से हमारे शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजन हुआ है. ‘‘मैं उम्मीद करता हूं और मुझे भरोसा है कि अनमोल इफेक्ट जारी रहेगा.

अनमोल के पास ब्रिटेन के वार्विक बिजनेस स्कूल की डिग्री है. वह कंपनी में दो साल के प्रशिक्षण के बाद 23 अगस्त को रिलायंस कैपिटल में अतिरिक्त निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं. आमसभा में आज अनमोल की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली गई. अनमोल 2014 से रिलायंस कैपिटल में विभिन्न वित्तीय सेवाओं में काम कर रहे हैं.

इसके साथ ही अनिल अंबानी ने कंपनी की बैठक में यह भी कहा कि उनकी रिलायंस कम्‍युनिकेशंस का बड़े भाई मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के साथ 'वर्चुअल मर्जर' भी प्रभावी हो गया है. अनिल (57) ने कहा, ''दोनों भाई अब एक साथ मिलकर धीरुभाई अंबानी के सपने को पूरा कर रहे हैं.''
 

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी का फाइल फोटो

इसके साथ ही उन्‍होंने जोड़ा, ''हमारे पास सभी जरूरी स्‍पेक्‍ट्रम 2G,3G और 4G सेवाओं के साथ स्‍पेक्‍ट्रम ट्रेडिंग और रिलायंस जियो के साथ शेयरिंग एग्रीमेंट है...इस प्रकार सभी व्‍यवहारिक उद्देश्‍यों के लिए रिलायंस कम्‍युनिकेशंस और रिलायंस जियो के बीच वर्चुअल मर्जर हुआ है.''

गौरतलब है कि रिलायंस जियो इंफोकॉम मुकेश अंबानी का नया टेलीकॉम वेंचर है और रिलायंस कम्‍युनिकेशंस ने उसके मोबाइल स्‍पेक्‍ट्रम को शेयर करने पर सहमति जताई है. जियो ने रिलायंस कम्‍युनिकेशंस के मोबाइल टॉवर के उपयोग पर भी समझौता किया है.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com