टाटा मोटर्स के ब्रैंड ऐम्बेसडर बने भारतीय सिनेमा के 'ऑरिजिनल खिलाड़ी' अक्षय कुमार

टाटा मोटर्स के ब्रैंड ऐम्बेसडर बने भारतीय सिनेमा के 'ऑरिजिनल खिलाड़ी' अक्षय कुमार

टाटा मोटर्स के ब्रैंड ऐम्बेसडर बने अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार टाटा मोटर्स के कमर्शल वीइकल्स (सीवी) बिजनेस यूनिट के लिए ब्रैंड ऐम्बेसडर होंगे. कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा कि भारतीय सिनेमा का 'ऑरिजिनल खिलाड़ी' अक्षय कुमार नए रोल में टाटा मोटर्स से जुड़ रहे हैं. इस पर जनवरी 2017 से काम शुरू हो जाएगा. बता दें कि टाटा मोटर्स अपने इस मल्टी मीडिया कैंपेन के लिए अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते से काम शुरू करने जा रही है.

टाटा मोटर्स के साथ करार को लेकर अक्षय कुमार ने कहा- टाटा ब्रैंड के साथ हम लोग पले-बढ़े हैं. अब उनके साथ जुड़ना अपने आप में सम्मान की बात है. भारतीय सड़कों पर दौड़ते ट्रकों को टाटा मोटर्स से बेहतर कोई नहीं समझता. प्रमोट करने के लिए इस ब्रैंड से बेहतर कोई और ब्रैंड नहीं हो सकता.

अक्षय कुमार के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बाबत एक तस्वीर भी पोस्ट की गई.
 

 

इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताते चलें कि अक्षय कुमार जल्द ही सिनेमा के पर्दे पर रेसलिंग करते हुए नजर आएंगे. ख़बरों के मुताबिक अक्षय कुमार जल्द ही दारा सिंह पर बनने वाली बोयोपिक में बतौर हीरो नजर आ सकते हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह ने अभी तक इस फिल्म के लिए अपनी हामी नहीं भरी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com