एयर इंडिया ने अहमदाबाद से नेवार्क उड़ान शुरू की

एयर इंडिया ने अहमदाबाद से नेवार्क उड़ान शुरू की

प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद:

सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 15 अगस्त के मौके पर अमेरिका के लिए अपनी पहली ड्रीमलाइनर सेवा की शुरआत की। कंपनी ने लंदन के रास्ते नेवार्क के लिए उड़ान शुरू की है।

फिलहाल एयर इंडिया अपने सभी यूरोपीय रूटों पर बोइंग 787.800 ड्रीमलाइनर विमान से सेवाएं देती है। उड़ान की पेशकश के बाद एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कहा, एयर इंडिया आज इस नई उड़ान की शुरआत कर खुश है।

उन्होंने कहा भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर अहमदाबाद के लोगों का सपना पूरा हुआ है। एयर इंडिया द्वारा पेश की गई यह तीसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान है और हम जल्द ही और अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा की पेशकश करेंगे। इस मौके पर गुजरात के राजस्व एवं शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा मुख्य अतिथि थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com