यह ख़बर 23 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया के पायलट रविवार से अनशन पर

खास बातें

  • सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर इंडिया के पायलट 47 दिनों की हड़ताल के बाद रविवार से अनशन करेंगे।
नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर इंडिया के पायलट 47 दिनों की हड़ताल के बाद रविवार से अनशन करेंगे।

इंडियन पायलट गिल्ड के समिति सदस्य रोहित कपाही ने आईएएनएस से कहा, "अनशन के लिए हमें आवश्यक मंजूरी मिल गई है। हमारे संघ के आठ सदस्य रविवार से यहां जंतर मंतर पर अनशन करेंगे।" उन्होंने कहा, "हम अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने सहयोगियों को मदद करने के लिए वहां रहेंगे। हम चाहते हैं कि हड़ताल जल्द से जल्द समाप्त हो, लेकिन हम काम पर तब तक नहीं लौटेंगे, जब तक बर्खास्त किए गए हमारे 101 साथियों को बहाल नहीं किया जाता।"

एयर इंडिया प्रबंधन ने पहले आठ मई से हड़ताल करने वाले 101 पायलटों को बर्खास्त कर दिया था। ये पायलट एयर इंडिया में विलय से पहले वाली विमानन कम्पनी इंडियन एयरलाइंस के पायलटों को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पर प्रशिक्षण दिए जाने के विरोध में हड़ताल पर हैं।

कपाही ने कहा, "अनशन करने वाले पायलटों का नेतृत्व कैप्टन आदित्य सिंह ढिल्लन करेंगे, जो वरिष्ठ कमांडर हैं। हम अपनी पे-स्लिप भी दिखाएंगे ताकि दुनिया को पता चल सके कि हमें उद्योग के मानक के मुताबिक ही वेतन दिया जा रहा है, जो काफी अधिक नहीं है।"

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने जहां हड़ताली पायलटों को अवैध हड़ताल समाप्त करने और काम पर लौटने की बार बार अपील की है, वहीं विमानन कम्पनी ने नए पायलटों की बहाली भी शुरू कर दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विमानन कम्पनी को हड़ताल से अब तक लगभग 520 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। कम्पनी अपनी 45 में से अभी सिर्फ 38 सेवाओं का ही संचालन कर रही है।