यह ख़बर 26 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हड़ताल पर एयर इंडिया ने कहा, परिचालन बाधित नहीं होगा

खास बातें

  • पायलटों के एक वर्ग की ओर से दो अप्रैल से हड़ताल पर जाने के खतरे के बीच एयर इंडिया ने दावा किया कि इससे परिचालन कार्य बाधित नहीं होगा।
मुंबई:

पायलटों के एक वर्ग की ओर से दो अप्रैल से हड़ताल पर जाने के खतरे के बीच एयर इंडिया ने दावा किया कि इससे परिचालन कार्य बाधित नहीं होगा जबकि सबसे बड़े यूनियन एसीईयू ने इस आंदोलन से दूरी बना ली।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि एयर इंडिया यह स्पष्ट करना चाहेगी कि एयर इंडिया कर्मचारियों की किसी पंजीबद्ध यूनियन ने हड़ताल की चेतावनी नहीं दी है और इसका पूरा परिचालन सामान्य रहेगा। आर्थिक परेशानी झेल रहे सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को उस समय कुछ राहत मिली जब एयर कॉर्पोरेशन इम्प्लाइज यूनियन (एसीईयू) एक अलग बयान जारी करके कहा कि उसने ग्राउंड स्टाफ, केबिन क्रू और अन्य श्रेणी के अपने सदस्यों की ओर से हड़ताल की कोई चेतावनी नहीं दी है। एसीईयू को 12 एसोसिएशनों और यूनियनों का समर्थन प्राप्त है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एयर इंडिया प्रबंधन ने विरोध कर रहे यूनियनों से वर्तमान परिस्थितियों में जल्दबाजी में कोई भी कदम नहीं उठाने को कहा है क्योंकि इससे राजस्व पर प्रभाव पड़ने के साथ ही गर्मी के व्यस्त समय में परेशानी बढ़ेगी। इसमें कहा गया है कि प्रबंधन की यहां यूनियनों के साथ बैठक हुई जिसमें बकाया वेतन आदि के भुगतान के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दी गई।