एयरोफ्लेक्स के शेयरों धमाकेदार बढ़त के साथ हुए लिस्ट

बीएसई पर 82.8 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ शेयर 197.40 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. एनएसई पर शेयर ने 190 रुपये पर अपनी शुरुआत की, जिसमें 76 प्रतिशत की तेजी देखी गई.

एयरोफ्लेक्स के शेयरों धमाकेदार बढ़त के साथ हुए लिस्ट

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर इश्यू प्राइस 108 रुपये से 82.8 ऊपर सूचीबद्ध

नई दिल्ली:

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज (Aeroflex Industries) के शेयर बृहस्पतिवार को अपने निर्गम मूल्य (Issue Price) 108 रुपये के मुकाबले करीब 83 प्रतिशत की बढ़त के साथ शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए.

बीएसई पर 82.8 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ शेयर 197.40 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. एनएसई पर शेयर ने 190 रुपये पर अपनी शुरुआत की, जिसमें 76 प्रतिशत की तेजी देखी गई.

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 97.07 गुना अभिदान मिला था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शेयर बिक्री के लिए कीमत दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.