अडाणी समूह करेगा हाइड्रोजन-चालित ट्रक का विकास

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने खनन लॉजिस्टिक एवं परिवहन के लिए हाइड्रोजन-चालित ट्रक के विकास की एक पायलट परियोजना शुरू करने का समझौता किया है.

अडाणी समूह करेगा हाइड्रोजन-चालित ट्रक का विकास

अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी.

नई दिल्ली:

अडाणी समूह (Adani Group) ने कहा कि वह खनन क्षेत्र से जुड़े परिवहन और लॉजिस्टिक के लिए हाइड्रोजन ईंधन (Hydrogen run truck) से चलने वाले ट्रकों को तैनात करेगा. एशिया के सर्वाधिक अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी (Richest Asian Gautam Adani) की अगुवाई वाले समूह ने एक बयान में कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited एईएल) ने खनन लॉजिस्टिक एवं परिवहन के लिए हाइड्रोजन-चालित ट्रक के विकास की एक पायलट परियोजना शुरू करने का समझौता किया है. यह समझौता अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) और बलार्ड पावर (Ballard power) के साथ किया गया है.

इस साझेदारी में एशिया के पहले हाइड्रोजन-चालित खनन ट्रक का विकास किया जाएगा. इस परियोजना की अगुवाई अडाणी एंटरप्राइजेज करेगी जबकि कनाडा की कंपनी बलार्ड पावर हाइड्रोजन से चलने वाले इंजन की आपूर्ति करेगी. दुनिया में वाणिज्यिक वाहनों की अग्रणी विनिर्माता अशोक लेलैंड इस ट्रक का प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के साथ तकनीकी समर्थन देगी.

अडाणी समूह ने कहा कि हाइड्रोजन से चलने वाले इस खनन ट्रक को भारत में वर्ष 2023 में ही पेश किए जाने की योजना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एईएल के निदेशक एवं अडाणी नेचुरल रिसोर्सेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय प्रकाश ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी हरित हाइड्रोजन परियोजना भारत के भावी ऊर्जा आत्म-निर्भरता की दिशा में एक सशक्त संकल्प है.