शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में अदाणी समूह के शेयरों का जलवा कायम, ज्यादातर शेयरों में बढ़त

समूह की कंपनियों में निवेशकों को किसी प्रकार का संदेश नहीं दिखाई पड़ता. बाजार में समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में तेजी यही दर्शाती है.

शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में अदाणी समूह के शेयरों का जलवा कायम, ज्यादातर शेयरों में बढ़त

अदाणी समूह के काफी शेयर तेजी के साथ बंद.

अदाणी समूह (Adani group shares) की कंपनियों के शेयरों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र तेजी बनी रही है. आज स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 119.17 अंक चढ़कर 65,747.31 पर पहुंच गया था. सुबह एनएसई निफ्टी 39.15 अंक बढ़कर 19,567.95 पर रहा था.  शाम को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 152.12 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 65,780.26 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 203.56 अंक तक उछलकर 65,831.70 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 46.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,574.90 अंक पर बंद हुआ.

विदेशी फोरम ओसीसीआरपी की अदाणी समूह के खिलाफ की गई भ्रामक रिपोर्ट के बावजूद बाजार ने अदाणी समूह की कंपनियों पर विश्वास बनाए रखा है. समूह की कंपनियों में निवेशकों को किसी प्रकार का संदेश नहीं दिखाई पड़ता. बाजार में समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में तेजी यही दर्शाती है.

आज बाजार में समूह की ज्यादातर कंपनियों  के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए.

  • अदाणी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) के शेयर में आज 23 अंकों का उछाल दिखा और यह शेयर 2494 पर बंद हुआ.
  • अदाणी ग्रीन (Adani Green) के शेयर में भी तेजी रही. यह शेयर हरे निशान में 962 पर बंद हुआ.
  • अदाणी पोर्ट्स (Adani ports) का शेयर भी हरे निशान में बंद हुआ. यह शेयर 804 पर बंद हुआ.
  • अदाणी पावर (Adani power) का शेयर भी तेजी के साथ बंद हुआ. यह शेयर 342 पर बंद हुआ.
  • समूह की गैस कंपनी एटीजीएल (ATGL) का शेयर तेजी में 633 पर बंद हुआ.
  • समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी (ACC) का शेयर 25 अंकों की तेजी के साथ 2084 पर बंद हुआ.
  • अदाणी एनर्जी (Adani Energy) , अदाणी विल्मर (AWL), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एनडीटीवी (NDTV) के शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.

दोपहर 12.30 के लगभग भी अदाणी समूह की ज्यादातर कंपनियां हरे निशान के साथ कारोबार कर रही थी. इस समय समूह की कंपनियों की स्थिति कुछ इस प्रकार थी.

  •     अदाणी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) के शेयर  20 अंक की तेजी के साथ 2491 पर कारोबार कर रहा था.
  •     अदाणी पोर्ट (Adani ports APSEZ) का शेयर 6 अंक की तेजी के साथ 806 पर कारोबार कर रहा था.
  •     अदाणी ग्रीन (Adani Green) का शेयर 0.70 की गिरावट के साथ 958  पर कारोबार कर रहा था.
  •     अदाणी पावर (Adani Power) का शेयर हरे निशान में 344 पर कारोबार कर रहा था.
  •     अदाणी एनर्जी सॉल्यूसंश (Adani Energy Solutions) का शेयर 0.15 अंक की गिरावट के साथ 817 पर कारोबार कर रहा था.
  •     अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर 0.50 अंक गिरकर 351 पर कारोबार कर रहा था.
  •     अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) का शेयर हरे निशान में 441 पर कारोबार कर रहा था.
  •     एनडीटीवी (NDTV) का शेयर 0.70 अंक की तेजी के साथ 215 पर कारोबार कर रहा था.
  •     एटीजीएल (ATGL) का शेयर बढ़त के साथ 632 पर कारोबार कर रहा था.
  •     एसीसी (ACC) का शेयर 26 से ज्यादा की बढ़त के साथ 2085 पर कारोबार कर रहा था.



Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)