अदाणी समूह के प्रमोटरों ने अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ व अदाणी पोर्ट्स एंड एसईज़ेड में बढ़ाई हिस्सेदारी

एक्सचेंज को दी गई फ़ाइलिंग में जानकारी दी गई है कि अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के प्रमोटरों ने कंपनी में 2.06 फ़ीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की है, और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईज़ेड के प्रमोटरों ने कंपनी में 2.17 फ़ीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की है.

अदाणी समूह के प्रमोटरों ने अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ व अदाणी पोर्ट्स एंड एसईज़ेड में बढ़ाई हिस्सेदारी

अदाणी समूह की फ़्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ तथा अदाणी पोर्ट्स एंड एसईज़ेड के प्रमोटरों ने दोनों कंपनियों में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की है.

एक्सचेंज को दी गई फ़ाइलिंग में जानकारी दी गई है कि अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के प्रमोटरों ने कंपनी में 2.06 फ़ीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की है, जिससे प्रमोटरों की हिस्सेदारी पहले के 69.87 फ़ीसदी के मुकाबले अब 71.93 फ़ीसदी हो गई है.

--- यह भी पढ़ें ---
* अदाणी समूह के शेयरों का बाज़ार मूल्य 11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

इसी तरह, एक्सचेंज को दी गई फ़ाइलिंग के अनुसार, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईज़ेड के प्रमोटरों ने कंपनी में 2.17 फ़ीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की है, जिससे प्रमोटरों की हिस्सेदारी पहले के 63.06 फ़ीसदी के मुकाबले अब 65.23 फ़ीसदी हो गई है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की लगातार लिवाली की बदौलत अदाणी समूह का कुल बाज़ार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया था. बंदरगाहों से बिजली तक के क्षेत्र में कारोबार करने वाले समूह ने शुक्रवार को अपने बाज़ार पूंजीकरण में 7,039 करोड़ रुपये जोड़े थे, जिसके चलते समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाज़ार मूल्य 11.02 लाख करोड़ रुपये हो गया था, जो गुरुवार को 10.96 लाख करोड़ रुपये था.

विश्लेषकों का कहना है कि अदाणी समूह के शेयरों में उछाल की वजह समूह के रणनीतिक फोकस, फ़ंडरेज़िंग के लिए की गई पहलों और समूह द्वारा अपने बुनियादी ढांचे तथा ऊर्जा व्यवसायों में लगातार विकास करते रहने के चलते लिवाली में लगातार बनी रही रुचि है.



Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)