खास बातें
- मारन बंधुओं से सोमवार को पूछताछ हुई थी। कहा जा रहा है कि सीबीआई ने यह पूछताछ एयरसेल−मैक्सिस डील के बारे में की है।
चेन्नई: 2 जी घोटाले में सीबीआई ने मारन बंधुओं से पूछताछ की। मारन में कलानिधि बंधुओं से सोमवार को पूछताछ हुई और दयानिधि मारन से बुधवार को पांच घंटों तक पूछताछ की गई। कहा जा रहा है कि सीबीआई ने यह पूछताछ एयरसेल−मैक्सिस डील के बारे में की है।देर शाम प्रवर्तन निदेशालय ने 2 जी घोटाले मामले के संबंध में विदेशी विनिमय नियमों के कथित उल्लंघन पर दूरसंचार कंपनी एयरसेल को नोटिस जारी किया है।