औषधि कीमत प्राधिकरण ने 15 और दवाओं की प्राइस लिमिट तय की (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय औषधि कीमत प्राधिकरण (एनपीपी) ने 15 और दवाओं के मूल्य सीमा तय की है. इसमें हृदय रोग, संक्रमण, कैंसर, बीपी और दर्द से राहत देने वाली दवाएं शामिल हैं.
एक अधिसूचना में औषधि कीमत नियामक ने कहा कि औषधि कीमत नियंत्रण आदेश के तहत 15 दवाओं की कीमतों को नियंत्रित किया गया है.
जिन दवाओं की कीमतों को नियत किया गया है, उसमें एंटी-बायोटिक वैंकोमाइसिन, कैंसर के इलाज में काम आने वाली एटोपोसाइड, रक्त चाप (बीपी) की दवा नोराड्रेनालाइन और हृदय बीमारी के इलाज में काम आने वाली डिजोक्सिन शामिल हैं.
एनपीपीए ने इन दवाओं के विनिर्माताओं से कीमत दिशानिर्देश का अनुपालन करने को कहा है.
(न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)