1970 और 80 के दशक में ग्लैमर की नई परिभाषा गढ़ने वाली एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रोल किए, जिनके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में जिस तरह से जीनत अमान ने बेधड़क होकर ग्लैमरस भूमिका निभाई थी, वो अपने समय से काफी आगे थीं. जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कदम रखा है और वह फैन्स के लिए बहुत ही शानदार पोस्ट भी शेयर कर रही हैं. अब 71 साल की जीनत अमान ने अपना समय याद करते हुए दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है.
जीनत अमान ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिस पर उनका ऑटोग्राफ भी नजर आ रहा है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए जीनत अमान ने बीते दिनों को याद किया और एक शाम का जिक्र किया जब उन्होंने मास्क और काला चश्मा लगा रखा था, ताकि फैंस न पहचानें लेकिन फिर भी उन्हें फैंस ने पहचान लिया था. तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ‘1970 के दशक में, हर किसी की जेब में स्मार्टफोन होने से पहले, फिल्म स्टार से मिलने या बातचीत करने का एकमात्र सबूत एक ऑटोग्राफ था. मेरी मां मेरे सैंकड़ों हेड शॉट्स निकालती थीं, और हरेक पर मुझसे साइन करवाती थी. इन ऑटोग्राफ वाली तस्वीरों को फैन मेल के जवाब में भेजा जाता था, या उन प्रशंसकों को सौंप दिया जाता, जिनसे मैं मिलती थी. यह खास तस्वीर विशेष रूप से इसी उद्देश्य के लिए शूट की गई थी और आप इस पर मेरे हस्ताक्षर देख सकते हैं.
जीनत ने आगे लिखा, मुझे लगता है, स्मार्टफोन के आने से ये प्रैक्टिस खत्म हो गई, लेकिन मुझे इसकी आकर्षक सादगी याद आती है. मेरा छोटा बेटा मुझे इस उद्देश्य के लिए हाल के हेडशॉट्स का एक नया सेट प्रिंट करने का आग्रह कर रहा है, लेकिन मुझे संदेह है कि ऐसे पोस्टकार्ड कैमरा फोन के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे. आप क्या सोचते हैं?' जीनत अमान के इस मासूम सवाल पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी ने जीनत के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, अगर मुझे आपके साथ एक तस्वीर नहीं मिली होती तो मेरा दिल टूट जाता, आप मेरी फेवरेट हैं. वहीं एक फैन ने लिखा, जो चीजें हमेशा याद रहती हैं और आप सदाबहार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं