
1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुर्बानी' आज भी बॉलीवुड के सुनहरे दौर की एक मिसाल है. फिरोज खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जीनत अमान, विनोद खन्ना और फिरोज खान की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. मुंबई के सिनेमाघरों में यह फिल्म तीन महीने तक हाउसफुल रही और बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर ‘कुर्बानी' की कहानी और इसका स्टाइलिश अंदाज आज भी फैंस के जेहन में ताजा है.
फिल्म की एक खास बात थी फिरोज खान का जुनून. ‘कुर्बानी' के एक सीन में फिरोज ने अपनी नई मर्सिडीज बेंज कार को तोड़ने का फैसला किया. यह सीन अमरीश पुरी के साथ पार्किंग लॉट में फिल्माया गया था. 1979 में मुंबई की सड़कों पर मर्सिडीज जैसी लग्जरी कार देखना दुर्लभ था. फिरोज खान ने इस सीन को और प्रभावशाली बनाने के लिए अपनी ब्रांड न्यू इंटरनेशनल कार को कुर्बान कर दिया. उनका यह जोखिम रंग लाया और यह सीन फिल्म का हाइलाइट बन गया.
‘कुर्बानी' की कहानी दो दोस्तों, राजेश (विनोद खन्ना) और अमर (फिरोज खान), और एक डांसर शीला (जीनत अमान) के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के गाने, जैसे ‘आप जैसा कोई' और ‘लैला मैं लैला', सुपरहिट हुए और आज भी लोगों की जुबान पर हैं. जीनत अमान का ग्लैमर, विनोद खन्ना का इंटेंस अभिनय और फिरोज खान का स्टाइलिश अंदाज दर्शकों को दीवाना बना गया.
फिरोज खान ने न केवल इस फिल्म का निर्देशन किया, बल्कि इसे प्रोड्यूस भी किया. उनकी मेहनत और क्रिएटिविटी ने ‘कुर्बानी' को एक कल्ट क्लासिक बना दिया. आज भी यह फिल्म बॉलीवुड प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव है. अगर आपने अभी तक ‘कुर्बानी' नहीं देखी, तो इस ब्लॉकबस्टर को जरूर देखें और उस दौर के जादू को महसूस करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं