विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

बबीता फोगाट ने ट्रोल होने पर कहा था, 'मैं जायरा वसीम नहीं हूं', अब 'दंगल' की एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब

रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने हाल ही में ट्रोल होने पर कहा था कि मैं जायरा वसीम (Zaira Wasim) नहीं हूं. अब इस पर दंगल की एक्ट्रेस ने करारा रिएक्शन दिया है.

बबीता फोगाट ने ट्रोल होने पर कहा था, 'मैं जायरा वसीम नहीं हूं', अब 'दंगल' की एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब
बबीता फोगाट (Babita Phogat) और जायरा वसीम (Zaira Wasim)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बबीता फोगाट के ट्वीट पर जायरा वसीम का रिएक्शन
बिना नाम लिए साधा निशाना
बबीता फोगाट ने ट्रोल होने पर कहा था, 'मैं जायरा वसीम नहीं हूं'
नई दिल्ली:

रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) को लेकर हाल ही में एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने तबलीगी जमात को कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलाने का जिम्मेदार ठहराया था. उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. बबीता फोगाट ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा कहा था" "मुझे सोशल मीडिया पर लगातार धमकी दी जा रही है. मैं साफ कह देना चाहती हूं कि मैं जायरा वसीम (Zaira Wasim) नहीं हूं मैं डरूंगी नहीं."

जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने भी इस संबंध में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए ट्वीट किया: "अपने अहंकार से अपने अज्ञान को मजबूत न होने दें. जब आप सच की तलाश करते हैं, तो विनम्रता के साथ करें." जायरा वसीम ने इस तरह इस ट्वीट से जवाब दिया. उनके इस ट्वीट को बबीता फोगाट के ट्वीट से ही जोड़ कर देखा जा रहा है. बता दें कि जायरा वसीम ने खुद को फिल्मों से अलग कर लिया है. उनकी आखिरी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' थी. 

बता दें कि बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने बलीगी जमात (Tablighi Jamaat) को लेकर ट्वीट किया था: "कोरोनावायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है. जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है." इस पर बबीता फोगाट को काफी ट्रोल किया गया था. ट्रोल होने के बाद उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा था: "मुझे सोशल मीडिया पर लगातार धमकी दी जा रही है. मैं साफ कह देना चाहती हूं...मैं जायरा वसीम नहीं हूं....मैं डरूंगी नहीं....मैं हमेशा देश के लिए लड़ी हूं...मैं अपने ट्वीट पर आज भी कायम हूं....मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. " बता दें कि जायरा वसीम ने फोगाट बहनों पर आधारित आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगाट की भूमिका निभाई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com