विज्ञापन

युजवेंद्र चहल को रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश पर आया प्यार, पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात, सोशल मीडिया पर मची खलबली

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इस बार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की जोड़ी खूब छा रही है. दोनों को लेकर अफेयर की खूब खबरें उड़ रही हैं, लेकिन दोनों ने ही कहा है कि वो दोस्त हैं.

युजवेंद्र चहल को रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश पर आया प्यार, पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात, सोशल मीडिया पर मची खलबली
युजवेंद्र चहल ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश पर सरेआम लुटाया प्यार
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इस बार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की जोड़ी खूब छा रही है. दोनों को लेकर अफेयर की खूब खबरें उड़ रही हैं, लेकिन दोनों ने ही कहा है कि वो दोस्त हैं. महवश पंजाब की टीम से खेल रहे युजवेंद्र के हर मैच में उन्हें चीयर करने स्टेडियम पहुंचती हैं और टीम की जीत के बाद चहल के नाम पोस्ट करती हैं. चहल पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से ही महवश संग चर्चा में हैं. अब चहल के पोस्ट ने उनके फैंस के बीच हलचल मचा दी है. क्रिकेटर ने अपने नए पोस्ट में महवश के लिए कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि वो क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड हैं.

चहल के पोस्ट से मची हलचल

दरअसल, चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक शो का पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'बधाई हो आरजे महवश, आप पर गर्व है'. अब चहल के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स पोस्ट करना शुरू कर दिया है. अब लोगों ने साफ-साफ कह दिया है कि चहल और महवश के बीच खास रिश्ता है. गौरतलब है कि महवश का शो प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है. महवश और चहल के सोशल मीडिया पर बार-बार आ रहे एक-दूजे के लिए पोस्ट के चलते लोगों ने मान लिया है कि वो जरूर डेट कर रहे हैं. यहां तक कि महवश क्रिकेटर्स से भरी बस में भी चहल के साथ आना-जाना कर रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV


एक-दूजे के लिए कर रहे पोस्ट

हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है. हाल ही में चहल ने एक मुकाबले में इस आईपीएल की अभी तक की एकमात्र विकटों की हैट्रिक लगाई थी, जिस पर महवश चहक उठी थीं और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर चहल को चैंपियन बताया था. महवश के इस पोस्ट के बाद भी उनके कथित अफेयर की चर्चा होने लगी थी. गौरतलब है कि मौजूदा साल में युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी मिली है और अब दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गये हैं. चहल और धनाश्री ने साल 2020 में शादी रचाई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com