
युजवेंद्र चहल और आरजे माहवेश के डेटिंग की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. जब से दोनों को साथ देखा गया है तब से इंटरनेट यूजर्स उनके एक-दूसरे को डेट करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं युजवेंद्र चहल के धनाश्री वर्मा से तलाक के बाद इन खबरों को और भी ज्यादा हवा मिली है. हालांकि युजवेंद्र और आरजे माहवेश ने इन पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इसी बीच द ग्रेट इंडियन कपिल शो में युजवेंद्र चहल ने मिस्ट्री गर्ल को लेकर मजाक में कहा इंडिया जान चुका है. वहीं ऋषभ पंत ने भी इस पर कहा, चहल अब फ्री मैन है.
एपिसोड में कृष्णा अभिषेक महिला के गेटअप में पहुंचे और युजवेंद्र के साथ बैठे. वहीं उन्हें जूसी चहल कहते हैं और कपिल शर्मा से लड़कियों के प्वॉइंट ऑफ व्यू में युजवेंद्र चहल के बारे में सोचने के लिए कहा. इसके बाद कृष्णा आरजे माहवेश के साथ युजवेंद्र के पोस्ट की तरफ हिंट देते हुए कहते हैं, डरते क्यों हो. बाकी इंस्टाग्राम पर देखा है. डरते तो नहीं ज्यादा.
इसके बादएपिसोड में, कीकू ने युजवेंद्र का बैग खोलने का नाटक करते हैं और पूछते हैं कि उसकी सफेद शर्ट पर लिपस्टिक का निशान क्यों है. वहीं कहते हैं, "ये क्या चल रहा है, युजवेंद्र चहल जी? कौन है ये, पूरा इंडिया जानना चाहता है. आज कल बड़े आप ऐसे रहते हो हां. कौन है ये?" जिस पर गेंदबाज जवाब देते हुए कहते हैं, "इंडिया जान चुका है" इस बीच, ऋषभ पंत को धनश्री के साथ तलाक की ओर इशारा करते हुए मजाक करते हुए सुना गया, "फ्री है ना अब थोड़े से ये."
गौरतलब है कि धनाश्री और चहल ने 2020 में सगाई की थी और उसी साल दिसंबर में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी कर ली थी. लेकिन अब कपल का तलाक हो गया है. जबकि हाल ही में, चहल को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान सोशल मीडिया स्टार आरजे महवश के बगल में बैठे दर्शकों के बीच देखा गया. हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब दोनों को एक साथ जोड़ा गया. पिछले साल दिसंबर में क्रिसमस सेलिब्रेशन से क्रिकेटर के साथ आरजे महवश की एक तस्वीर वायरल हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं