
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक्टर कोरियग्राफर धनाश्री वर्मा से अपने तलाक के पीछे के कारण के बारे में बात की, जिनकी 5 साल की शादी इस साल टूट गई थी. राज शमानी के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया कि वह कुछ साल से दिक्कतों का सामना कर रहे थे. लेकिन उन्होंने पब्लिक में इस बारे में तब तक बात नहीं की जब तक कि सब तय ना हो जाए. क्रिकेटर ने कहा, 'यह काफी समय से चल रहा था, लेकिन हमने फैसला लिया कि जब तक कुछ अंतिम रूप नहीं ले लेता, हम दुनिया को यह नहीं दिखाना चाहते कि क्या हो रहा है.'
युजवेंद्र चहल ने बताया कि उनके बीच तनाव का मेजर कारण बिजी शेड्यूल के कारण एक दूसरे को समय ना दे पाना है क्योंकि तब चहल नेशनल टीम के लिए खेल रहे थे और धनाश्री अपने करियर को बनाने में बिजी थीं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फेक रिलेशनशिप दिखा रहे थे तो उन्होंने हामी भरी.
क्रिकेटर ने यह भी बताया कि मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने के लिए उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया. उन्होंने कहा, 'मैंने विजय हजारे ट्रॉफी से ब्रेक मांगा था क्योंकि मैं अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था. क्रिकेट ने मुझे खुशी दी है और अब भी दे रहा है. अगर मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं, तो कुछ गड़बड़ है, इसलिए मैंने एक महीने का ब्रेक लिया.'
धोखेबाज का टैग मिलने पर युजवेंद्र ने कहा, 'और मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया. मैं वो इंसान नहीं हूं. आपको मेरे जैसा वफादार कोई नहीं मिलेगा.' उन्होंने आगे कहा कि उन्हें दुनिया को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि उनके करीबी लोग पहले से ही सच्चाई जानते थे. इसके अलावा तलाक के बाद एक मुश्किल दौर से गुजरने की बात स्वीकार करते हुए युजवेंद्र ने कहा, 'कुछ महीनों तक मैं उदास रहा. मुझे पैनिक अटैक पड़ते थे, लेकिन सिर्फ मेरे करीबी लोग ही इसके बारे में जानते हैं. मेरे मन में सुसाइड के ख्याल आते थे क्योंकि मेरा दिमाग काम करना बंद कर चुका था. मेरे परिवार, महवश ने इस दौर में मेरी मदद की.'
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले तलाक मामला के निपटाने के दौरान 'अपना शुगर डैडी खुद बनो' लिखी टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर रिएक्शन देते हुए क्रिकेटर ने कहा, 'मुझे बस एक मैसेज देना था और मैंने वो दिया. क्योंकि दूसरी तरफ से कुछ हुआ था...मैं पहले ऐसा नहीं करना चाहता था, लेकिन फिर कुछ हुआ और मैंने फैसला किया, अब जिसे जो कहना है वो कहे, मैं वही करूंगा जो मैं चाहता हूं.'
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा ने फरवरी 2024 में तलाक की अर्जी दी थी. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को 4.75 करोड़ की एलीमनी मिली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं