विज्ञापन

Yudhra box office collection day 1: सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ने पहले ही दिन किल को किया किल, की इतने करोड़ की ओपनिंग

Yudhra box office collection day 1: युधरा के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की इस फिल्म ने इस साल की जबरदस्त एक्शन फिल्म किल को पीछे छोड़ दिया है.

Yudhra box office collection day 1: सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ने पहले ही दिन किल को किया किल, की इतने करोड़ की ओपनिंग
Yudhra box office collection day 1: युधरा ने तोड़ा किल का रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Yudhra box office collection day 1: नेशनल सिनेमा डे के दिन सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युधरा रिलीज हो गई है. बीते दिनों फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज हुआ थे, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी का अब तक का सबसे हैरान कर देने वाला एक्शन देखने को मिला. ऐसे में एक्टर के फैंस उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीद लगाये बैठे हैं. अब युधरा के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की इस फिल्म ने इस साल की जबरदस्त एक्शन फिल्म किल को पीछे छोड़ दिया है. 

वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार युधरा ने अपने पहले दिन 4.52 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. सही आंकड़े कल तक समाने आएंगे. गौरतलब है कि युधरा ने एक्टर लक्ष्य की फिल्म किल को पहले ही दिन मात दे दी है. जुलाई में रिलीज हुई किल ने अपने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म के एक्शन ने हर किसी के दिल को जीत लिया था. लेकिन सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन युधरा ने किल को किल कर दिया है. 

नेशनल सिनेमा डे की वजह से सभी फिल्मों की टिकट की कीमत 99 रुपये रखी गई थी. जिसका फायदा सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युधरा को हुआ है. क्योंकि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के अलावा राघव जुयाल, शिल्पा शुक्ला, गजराज राव, राम कपूर और राज अर्जुन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. पहले बार सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com