विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2024

Yudhra Box Office Collection Day 3: आ गई राघव जुयाल की युध्रा की पहले वीकेंड की रिपोर्ट, तीन दिन में जानें कितना कमाया

Yudhra Box Office Collection Day 3: राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी की युध्रा के पहले वीकेंड कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है.

Yudhra Box Office Collection Day 3: आ गई राघव जुयाल की युध्रा की पहले वीकेंड की रिपोर्ट, तीन दिन में जानें कितना कमाया
Yudhra box office collection day 3: युध्रा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
नई दिल्ली:

Yudhra 3 Days Box Office Collection: 2024 में राघव जुयाल की दो एक्शन फिल्में आ चुकी हैं, जिसमें वह विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. पहली फिल्म किल तो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. लेकिन लेटेस्ट रिलीज युध्रा के हिट होने की रफ्तार कुछ खास अच्छी देखने क नहीं मिल रही है. जबकि फिल्म ने सिनेमा डे पर अच्छी खासी ओपनिंग अपने नाम की थी. लेकिन वीकेंड आते आते यह फिल्म पहले दिन के मुकाबले आधी हो गई. लेकिन कुल मिलाकर फिल्म 10 करोड़ तक का आंकड़ा दुनिया भर की कमाई के साथ पार कर चुका है.

बॉक्स ऑफस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, तीसरे दिन (संडे) युध्रा ने 2.35 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि पहले दिन यह आंकड़ा 4.5 करोड़ था. वहीं दूसरे दिन 1.75 करोड़ तक पहुंच गया. इसके बाद तीन दिनों का कलेक्शन भारत में 8.60 करोड़ पहुंच गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 15 करोड़ तक पहुंची है. वहीं फिल्म का बजट 50 से 60 करोड़ तक बताया जा रहा है. 

गौरतलब है कि युध्रा में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के अलावा राघव जुयाल, शिल्पा शुक्ला, गजराज राव, राम कपूर और राज अर्जुन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. जबकि फिल्म को डायरेक्ट रवि उदयवार ने किया है. 

राघव जुयाल की बात करें तो उनकि पिछली फिल्म किल में वह विलेन के रोल में छा गए थे. उनकी फिल्म ने 20 करोड़ के बजट में 47.12 का कलेक्श हासिल किया था. वहीं ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है.   


  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: