
बॉलीवुड में किंग खान का खिताब हासिल करने और अपनी पहचान बनाने से पहले शाहरुख खान 1988 में टीवी सीरीज फौजी में नजर आए थे. उनका रोल लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय का था. शो की कहानी सैन्य अकादमी में काम करने वाले और युद्ध के मैदान के खतरों से बचने वाले युवाओं के एक समूह की जर्नी की थी. इसी शो में एक एक्ट्रेस अमीना शरवानी, जिन्होंने किरण कोचर का रोल निभाया था. उन्होंने हाल ही में शाहरुख खान की शो में कास्टिंग के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनके बुरे लुक्स ने उन्हें रोल दिलाने में मदद की.
किंतु परंतु पॉडकास्ट में अमीना ने फौजी के बारे में बात की और बताया कि यह शो उनके लिए क्या मायने रखता है. वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि शाहरुख खान को शो में कभी होना ही नहीं था. लेकिन उनकी मां के साथ बातचीत ने इसे बदल दिया. एक्ट्रेस ने बताया, उनकी मां लतीफ फातिमा ने उन्हें कॉल किया. वह बहुत अच्छी इंसान थीं. उन्होंने मुझसे पूछा कि फौजी में कोई रोल है उनके बेटे के लिए और कहा कि उनका बेटा बहुत हैंडसम है. मैंने पूछा कि क्या आपका बेटा वाकई हैंडसम है तो बॉलीवुड में उसका कोई चांस नही है. लोग हर वक्त फीमेल स्टार्स को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं. लेकिन वह चाहते हैं कि उनके मेल स्टार्स बंदर और जिराफ जैसे दिखें. अगर स्टार हैंडसम होगा तो उसका करियर कहीं नहीं पहुंचेगा.
अमीना ने आगे बताया कि शाहरुख खान की मां जिद्दी थीं और उन्हें मनाने के बावजूद वह शाहरुख को सेट पर ले आईं. एक्ट्रेस ने कहा, उन्होंने मेरा कहा हुआ कुछ नहीं सुना और उसे मेरे पास भेज दिया. मैंने उसे जैसे ही देखा तो उन्हें कॉल किया और कहा, मुबारक हो आपके बेटे की शक्ल तो बिल्कुल बंदर जैसी है. वह बहुत सक्सेसफुल हीरो बनेगा. इस तुलना से वह बहुत नाराज हो गई थीं. लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि अगर वह बंदर जैसा दिखता है इसका मतलब उसका चेहरा बहुत एक्सप्रेसिव है. मुझे नहीं लगता कि शाहरुख पारंपरिक रूप से सुंदर या अच्छे दिखने वाले हैं, लेकिन वह बहुत भावपूर्ण हैं और उनका चेहरा बहुत लचीला है.
आगे अमीना ने बताया कि शाहरुख खान ने बंदर कहने की बात पर उन्हें भी बंदरिया कह दिया था. एक्ट्रेस ने कहा, शाहरुख फौजी से भी पहले से बहुत टेलेंटेड एक्टर है. उन्होंने थियेटर किया है और वो भी बैरी जॉन जैसे लोगों के साथ. थियेटर करने वाले लोग हमेशा टैलेंटेड होते हैं और वह बहुत वर्सेटाइल एक्टर है. उनके करियर को ही देख लीजिए.
गौरतलब है कि शाहरुख खान के करियर को 30 साल हो चुके हैं और वह अब एक ग्लोबल आइकन बन चुके हैं. उनकी फिल्मों की लिस्ट में दो 1000 करोड़ वाली फिल्में शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं