विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2020

यो यो हनी सिंह ने क्रिसमस पर बनाया नया गाना Jingle Bell, यूट्यूब पर छाया Video

यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का नया गाना 'जिंगल बेल (Jingle Bell Song)' रिलीज हो गया है, यह गाना फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं.

यो यो हनी सिंह ने क्रिसमस पर बनाया नया गाना Jingle Bell, यूट्यूब पर छाया Video
Jingle Bell Song Out: यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का नया गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

पूरी दुनिया जहां क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही है, वहीं, दूसरी ओर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने इस मौके पर अपना नया गाना 'जिंगल बेल (Jingle Bell Song)' रिलीज किया है. इस गाने को होमी दिल्लीवाला (Hommie Dilliwala) और हनी सिंह ने मिलकर गाया है. गाने को चंद ही घंटों में 29 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. पार्टी सॉन्ग यह गाना फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. गाने में हनी सिंह का बेफिक्रा अंदाज देखने लायक है. 


यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के इस पार्टी सॉन्ग 'जिंगल बेल (Jingle Bell Song Out)' के लीरिक्स उन्होंने खुद लिखे हैं. वहीं, गाने को मिहिर गुलाटी ने डायरेक्ट किया है. यो यो हनी सिंह के नए गाने का वीडियो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. उनके इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

इससे पहले हनी सिंह (Honey Singh) का एक और गाना फर्स्ट किस (First Kiss) भी रिलीज हुआ था. इस गाने में इप्सिता के साथ हनी सिंह की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद आई थी. वहीं, हाल ही में हनी सिंह का 'केयर नी करदा' सॉन्ग रिलीज हुआ था. छलांग फिल्म के सॉन्ग केयर नी करदा में हनी सिंह का रैप सुनने लायक है. उनके इस रैप ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाकर रख दिया था. इस रैप को यो यो हनी सिंह के साथ-साथ अल्फाज और होमी दिल्लीवाला ने भी लिखा है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com