वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Aus vs WI) के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में लोग वेस्टइंडीज की जीत तय मान रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने आखिर में मैच को पूरी तरह से पलट दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया. अब इस रोमांचक मैच पर चारों ओर से प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान (Kamaal R Khan) ने इस मैच को लेकर ट्वीट किया है, कमाल खान वैसे भी हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. कमाल खान (Kamaal R Khan) के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. यही नहीं, बॉलीवुड की कई अन्य हस्तियों ने भी इस मैच को लेकर कमेंट किए हैं.
Today Australian team has shown again that why are they best in the business. Congratulations to them for wining the match #AUSvWI #ICCWorldCup2019
— KRK (@kamaalrkhan) 6 जून 2019
Time to start docking umpires' match fees when they forget to call 5 inch over steppings or get more than 3 reversals through appeals. With this much technology, there can't be matches lost because of mediocre umpiring. Windies were shaken by umpiring today. #CWC19 #WIvsAUS
— Siddharth (@Actor_Siddharth) June 6, 2019
Is there a bigger moron than #andrerussell ?
— atul kasbekar (@atulkasbekar) June 6, 2019
What's the need to go hammer and tong after Starc, Australia's premier strike bowler
So much more time and opportunity to come at run a ball#WIvsAUS
कमाल खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "ऑस्ट्रेलिया ने फिर से एक बार दिखा दिया कि उन्हें सबसे अच्छी टीम क्यों कहा जाता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज पर जीत की बहुत बधाई. Aus vs WI." कमाल खान क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं और मैच के नतीजों पर ट्वीट कर अपनी राय भी रखते हैं. कमाल खान ने इससे पहले आईपीएल मैचों पर भी खूब ट्वीट किया था. उन्होंने भारतीय टीम (Indian Team) को लेकर भी भविष्यवाणी की थी कि यह टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचेगी.
'भारत' की सफलता से खुश हैं डायरेक्टर अली अब्बास जफर, सलमान ने लिए कह दी ये बात
#CmonAussie
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) 6 जून 2019
The holders make it from
What a game of cricket!#CWC19 pic.twitter.com/pTCwq4Y8T1
"Steve Smith said Coulter-Nile's batting has improved out of sight."
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) 6 जून 2019
Mitchell Starc reacts to his fellow seamer's sensational 92 against West Indies pic.twitter.com/ksrYctfNeQ
वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Aus vs WI) ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य को विंडीज हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी. विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 51 रन बनाए. शाई होप ने 68 और निकोलस पूरन ने 40 रनों का योगदान दिया. आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं