विज्ञापन

राज कपूर की मौत के 31 साल बाद कपूर फैमिली को क्यों बेचना पड़ा RK स्टूडियो? वजह जान रह जाएंगे हैरान

कपूर फैमिली को अपने 71 साल फिल्म स्टूडियो को बेचने के दौरान बड़ा धक्का लगा था. इस स्टूडियो को बेचने की सबसे बड़ी वजह क्या थी आइए जानते हैं.

राज कपूर की मौत के 31 साल बाद कपूर फैमिली को क्यों बेचना पड़ा RK स्टूडियो? वजह जान रह जाएंगे हैरान
राज कपूर की मौत के बाद इस वजह से कपूर फैमिली को बेचना पड़ा RK स्टूडियो
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में कपूर फैमिली शुरू से ही राज कर रही है. कपूर फैमिली दर्शकों को बीते 8 दशक से भी ज्यादा समय से एंटरटेन कर रही है. फिल्म इंडस्ट्री में कपूर फैमिली की एंट्री एक्टर पृथ्वीराज कपूर से हुई थी. कपूर फैमिली की चार पीढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है. पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर ने कपूर फैमिली की विरासत को आगे बढ़ाया और अब कपूर फैमिली की विरासत को रणबीर कपूर आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं, कपूर फैमिली का आरके स्टूडियो जहां कई फिल्में शूट हुईं, बहुत पहले ही बिक चुका है. आइए जानते हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी.  

कब बना था आरके स्टूडियो?

आरके स्टूडियो 1948 में मुंबई के चेंबूर में बना था. आरके स्टूडियो बॉलीवुड का हब रहा है. वहीं, फिल्मों के अलावा यहां होली और गणेश फेस्टिवल का आयोजन भी होता था. राज कपूर आरके स्टूडियो को अपना दूसरा घर मानते थे. 2 एकड़ में फैले इस स्टूडियो में पर्यटक भी घूमने आया करते थे. वहीं, राज कपूर के निधन के बाद रणधीर, ऋषि और राजीव को बड़ा फैसला लेना पड़ा. साल 2019 में कपूर फैमिली ने बिग रियलिटी ब्रांड को यह बंगला बेच दिया.

कपूर फैमिली ने क्यों बेचा आरके स्टूडियो?

कपूर फैमिली को इस बात का बड़ा दुख हुआ था कि उन्हें अपनी विरासत की निशानी को बेचना पड़ा. इसके पीछे की वजह में चेंबूर में लगने वाले ट्रैफिक को बताया गया. कहा गया कि यहां तक पहुंचने के लिए एक्टर्स को भारी जाम का सामना करना पड़ता था. वहीं, बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो ने आरके स्टूडियो से ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल कर ली. वहीं, बेचने से पहले कपूर फैमिली ने आरके स्टूडियो को रेंट पर भी उठाया था, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला. साल 2017 में आरके स्टूडियो में लगी आग ने भी कई सेट फूंक दिए थे, जिसमें राज कपूर का फिल्म मेरा नाम जोकर का कॉस्ट्यूम भी जल गया था.


'बहुत इमोशनल मोमेंट था'

एक इंटरव्यू में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने कहा था, आरके स्टूडियो को बेचने का फैसला बहुत इमोशनल मोमेंट था. एक्टर ने बताया था कि वो इसे पैसों की तंगी के चलते रेनोवेट भी नहीं करा सकते थे. आरके स्टूडियो को बेचने का मतलब हमारे लिए एक युग का खत्म होने जैसा था. एक्टर ने बताया कि यहां उनकी फैमिली की नींव और काम की एक-एक याद बसी हुई थी.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com