वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंदोलन और बाजी जैसी सफल हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह 25 साल बाद मुंबई लौटी हैं. जबकि भारत में उनकी एंट्री 12 साल बाद हुई है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा और उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लेकिन इतने साल बाद एक्ट्रेस के भारत में लौटने की क्या वजह है. यह सामने नहीं आई थी. लेकिन इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है कि ममता कुलकर्णी भारत में क्यों लौटी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2012 में ममता कुलकर्णी कुंभ मेला में शामिल होने आखिरी बार लौटी हैं. वहीं वह दोबारा इसी खास इवेंट के लिए आई हैं, जो जनवरी के आखिर में प्रयागराज में होगा. हालांकि ममता कुलकर्णी मुंबई में 25 साल बाद लौटी हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है.
मुंबई आने की खुशी जाहिर करते हुए ममता कुलकर्णी ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहती हैं,''हेलो दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी हूं और मैं 24 साल बाद भारत, मुंबई, आमची मुंबई आई हूं. साल 2000 में भारत से बाहर की अपनी पूरी यात्रा को लेकर मैं बहुत भावुक हूं और अब ठीक 2024 में मैं यहां हूं और मैं वाकई बहुत खुश हूं. मुझे नहीं पता कि इसे कैसे व्यक्त करूं, मैं भावुक हूं. दरअसल, जब फ्लाइट लैंड हुई या फ्लाइट लैंड होने से पहले मैं अपने इर्द गिर्द देख रही थी. मैंने सालों बाद अपने देश को ऊपर से देखा और वो वक्त मेरे लिए खास था, मैं भावुक थी. मेरीआंखों में आंसू थे. मैंने जब अपना पैर इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट पर रखा तो मैं अभिभूत हो गई.''
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ममता कुलकर्णी का विवादों से गहरा नाता है. 2016 में ठाणे पुलिस ने कथित तौर पर एक्ट्रेस को 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट और गैंगस्टर को मेथामफेटामाइन के अवैध निर्माण के लिए इफेड्रिन की आपूर्ति करने वाले आरोपियों में से एक के रूप में नामित किया था, जिसका उद्देश्य तस्करी करना था. यह बताया गया कि वह अपने साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सह-आरोपियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रिंग में एक बैठक में शामिल हुई थी.
गौरतलब है कि ममता की 1995 में रिलीज शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल, राखी स्टारर करण अर्जुन 22 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई है. राकेश रोशन के निर्देशन में तैयार फिल्म का ट्रेलर ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं