
सलमान खान के बाद पूर्व मिस वर्ल्ड और सुपरहिट एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ खूब जुड़ा था. कहा जाता है कि विवेक की वजह से ही सलमान और ऐश्वर्या राय के रास्ते अलग-अलग हुए थे. विवेक और ऐश ने फिल्म 'क्यों हो गया ना' में पहली बार काम किया था. यह फिल्म तब रिलीज हुई थी, जब सलमान और ऐश का ब्रेकअप हो चुका था. इस फिल्म के बाद से ही विवेक और ऐश के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. विवेक भी कई बार ऐश के प्रति अपने प्यार को कबूल कर चुके हैं. वहीं, फिल्म मेकर करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण में भी विवेक ने ऐश को लेकर कुछ ऐसा बोला था, जो सलमान खान के फैंस को बुरा लगा था.
करण ने विवेक से क्या पूछा था?
विवेक ओबेरॉय फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के शो कॉफी विद करण के पहले सीजन में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. उनके साथ जॉन अब्राहम भी करण के काउच पर बैठे थे. इस शो के पहले सीजन में करण ने विवेक से पूछा था 'ऐश्वर्या कहां अच्छी लगती है बॉलीवुड या हॉलीवुड में?. इस पर विवेक ने बहुत ही शॉकिंग जवाब देते हुए कहा, 'ऐश इन माई आर्म्स'. विवेक के कहने का मतलब यह था कि ऐश्वर्या राय उन्हें उनके साथ ही अच्छी लगती है. शो में करण ने विवेक से यह भी पूछा था कि क्या वह ऐश को डेट कर रहे हैं, तो इस पर एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा था, जी बिल्कुल क्योंकि मैं उनके साथ प्यार में हूं'.
कब-कौन कैसे बिछड़ा?
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान फिल्म हम दिल दे चुके सनम (1999) के सेट पर पहली बार मिले थे और इस दौरान उन्हें प्यार हो गया था. इसके बाद पूर्व कपल के बीच कुछ साल तक प्यार का सिलसिला चला और आपसी झगड़े के चलते अलग हो गए. वहीं, साल 2004 में ऐश ने विवेक संग फिल्म 'क्यों हो गया ना' की और यहां ऐश की नई लव-स्टोरी बनी, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सका और साल 2007 में ऐश ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली. ऐश की शादी के तीन साल 2010 में विवेक ने प्रियंका अल्वा से शादी रचा ली, लेकिन सलमान खान आज 59 की उम्र में भी कुंवारे हैं. जबकि ऐश की एक बेटी है और विवेक के पास एक बेटा और एक बेटी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं