साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म आशिकी ने दर्शकों के दिलों दिमाग पर ऐसा असर डाला कि आज भी वह फिल्म और उसका संगीत लोगों के जेहन में बसे हुए हैं. इस फिल्म ने रातोंरात फिल्म इंडस्ट्री को दो उभरते हुए सितारे दे दिए, जिनकी किस्मत चमक उठी थी. ये स्टार्स थे फिल्म के लीड एक्टर राहुल रॉय और एक्ट्रेस अनु अग्रवाल. इनके मासूम चेहरे और बेहतरीन अदाकारी ने दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया. खबरों की मानें तो राहुल रॉय के आगे तो फिल्मों की लाइन ही लग गईं और उन्होंने रिकॉर्ड संख्या में फिल्में साइन कीं.
लग गई फिल्मों की लाइन
फिल्म आशिकी की सफलता के बाद राहुल रॉय हर किसी की पहली पसंद बन गए. 90 के दशक में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान का दौर हुआ करता था, लेकिन राहुल ने एक ही फिल्म से इनकी लोकप्रियता को पछाड़ दिया. आशिकी के बाद उनके पास डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स की लाइन लग गई. खबरों के मुताबिक महज 11 दिनों में राहुल ने 47 फिल्में साइन की थीं.
फिर आया असफलता का दौर
इस दौरान उन्होंने जिन फिल्मों में अभिनय किया उनमें ग़ज़ब तमाशा, सपने साजन के, फिर तेरी कहानी याद आई, गेम, गुमराह, मझदार और नसीब शामिल हैं. हालांकि उनकी शोहरत ज्यादा लंबी नहीं टिक पाई. उनकी कोई भी फिल्म आशिकी की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाई. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने की वजह से वह धीरे-धीरे बॉलीवुड से गायब हो गए. साल 2006 में उन्हें रियालिटी शो बिग बॉस से वापसी की और विजेता भी बने. लेकिन इसके बाद भी उन्हें फिल्मों में एंट्री नहीं मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं