विज्ञापन

भीड़ में बैठी पुष्पा एक्ट्रेस दिखी रोती हुई ! देख फैंस बोले- खुशी में आंसू छुपा रही है

बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म के प्री रिलीज इवेंट में सामंथा रुथ प्रभु की आंखों में आंसू देखकर उनके फैंस परेशान हो गए. हालांकि ये आंसू खुशी के थे और सामंथा ने भी यही बात कही है.

भीड़ में बैठी पुष्पा एक्ट्रेस दिखी रोती हुई ! देख फैंस बोले- खुशी में आंसू छुपा रही है
भीड़ में बैठी पुष्पा एक्ट्रेस दिखी रोती हुई ! वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा में सुपर स्टार का दर्जा रखने वाली एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में एक इवेंट में रोती देखी गईं. एक प्री रिलीज इवेंट में सामंथा इतनी भावुक हो गई कि उनके आंसू निकल आए. इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोग सामंथा के आंसू देखकर घबरा गए. सामंथा विशाखापट्टनम में अपनी अपकमिंग फिल्म शुभम के प्री रिलीज इवेंट में आई थीं.वहां वो इमोशनल हो गए और उनके आंसू सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बताया कि वो बिलकुल सही हैं.आपको बता दें कि बतौर प्रोड्यूसर शुभम सामंथा की पहली फिल्म है.

आंसू छुपाते देखी गई सामंथा रुथ प्रभु

शुभम के प्री रिलीज इवेंट में अपनी पहली फिल्म के लिए सामंथा वाकई इतनी इमोशनल हो गई कि वो रो पड़ी. कैमरों ने सामंथा के इमोशनल मूमेंट पकड़े कि किस तरह एक्ट्रेस भावुक होकर अपने आँसू छिपाने की कोशिश कर रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह सामंथा हंस रही है लेकिन उनकी आंखें आंसुओं से भरकर डबडबा रही हैं. फ्लोरल कलर की साड़ी पहने हुए सामंथा हंसते हुए अपनी आंखें पोंछ रही हैं, शायद वो ये सोचकर खुश हैं कि उनके करियर में नया मोड़ आया है. देखा जाए तो ये खुशी के आंसू हैं जो खास मौके पर बरस रहे हैं. लेकिन फैंस को क्या कहें, वो सामंथा को लेकर चिंता में पड़ गए हैं.

फैंस बोले -  खुशी में आंसू छिपा रही है

सामंथा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा है- वो हंसी से अपने आंसू छिपा रही है, सैम वी लव यू. एक यूजर ने लिखा है - उसकी आंखें रोशनी में सेंसेटिव हो जाती हैं और आंखों में पानी आ जाता है, ये बात वो एक इंटरव्यू में बता चुकी है. एक यूजर ने लिखा है - उसके दिल में काफी दर्द है, वो एक सच्ची प्रेमी है, वो तुम्हारे काबिल नहीं है, सैम उसे छोड़ो और अपनी लाइफ जियो. .सामंथा ने भी अपने आंसुओं को लेकर बन रहे बज पर क्लेरिफाई किया है. उन्होंने लिखा है - विशाखापट्टनम की शानदार शाम के लिए शुक्रिया. शुभम 9 मई को रिलीज हो रही है. आपसे मिले प्यार को देखकर मैं रोमांचित हूं. जैसा कि मैं पहले भी बता चुकी हूं, तेज रोशनी में मेरी आंखें सेंसेटिव हो जाती हैं और उनसे पानी बहने लगता है. मैं बिल्कुल सही और खुश हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com