विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2024

Salman Khan से पूछा गया Salim-Javed का पसंदीदा डायलॉग तो भाईजान बोले- मेरा पास मां है और वो भी दो...

सलीम-जावेद पर बनी डॉक्युसीरीज एंग्री यंग मैन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जानें इस मौके को सलमान खान ने कैसे बनाया खास.

Salman Khan से पूछा गया Salim-Javed का पसंदीदा डायलॉग तो भाईजान बोले- मेरा पास मां है और वो भी दो...
सलीम-जावेद को लेकर सलमान खान ने कही ये बात
नई दिल्ली:

सलीम-जावेद पर प्राइम वीडियो ने डॉक्युसीरीज एंग्री यंग मैन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस मौके पर सलीम खान और जावेद अख्तर तो मौजूद थे ही, उनके अलावा सलमान खान और जोया अख्तर भी मौजूद थे. दिलचस्प ये रहा कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान पूरे समय खड़े और और अपने पिता के सम्मान में वह बैठे नहीं. जब उनसे होस्ट ने पूछा कि सलीम-जावेद का उनका पसंदीदा डायलॉग कौ सा है तो सलमान खान ने कहा कि मेरा पास मां है और वो भी दो. जावेद अख्तर ने इस मौके पर सलमान खान और अरबाज खान के बचपन की भी कई बातें बताईं. यही नहीं, जावेद अख्तर ने इच्छा जताई कि वह सलीम खान के साथ मिलकर एक और फिल्म लिखना चाहते हैं.

प्राइम वीडियो की सीरीज एंग्री यंग मेन को लेकर सलीम खान ने कहा, 'मैंने अपना करियर एक अभिनेता के रूप में शुरू किया था, लेकिन पाया कि मेरी असली ताकत कहानी कहने में थी. इसलिए, मैंने लेखन पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया, जो मेरे लिए अधिक स्वाभाविक था. मैं जावेद से मिला, जो राइटिंग के लिए जुनूनी थे, और साथ में हमने कुछ बेहतरीन काम किए, जिन पर मुझे बहुत गर्व है. हमने एक सफल यात्रा की और इंडस्ट्री के नियमों को चुनौती दी. यह बहुत अच्छी बात है कि हमारी कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए रिकॉर्ड की जा रही है. मुझे उम्मीद है कि यह लोगों को अपना बेस्ट करने और समाज की सीमाओं से पीछे न हटने के लिए प्रेरित करेगी. मैं इस बात के लिए उत्साहित हूं कि हर जगह के लोग प्राइम वीडियो पर हमारी कहानी देखेंगे.'

एंग्री यंग मैन ट्रेलर

वहीं एंग्री यंग मेन को लेकर जावेद अख्तर बताया, 'जब मैं एक युवा के रूप में इस शहर में आया था, तो मेरे पास न तो कोई नौकरी थी, न ही कोई संपर्क और न ही कोई पैसा, और मैं अक्सर भूखे पेट सो जाता था. इसके बावजूद, मैंने कभी हार नहीं मानी. मैं हमेशा यही जानता था कि मैं अपनी जिंदीगी की कहानी दुनिया के साथ साझा करना चाहता हूं. हम अपने परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री से मिले समर्थन से वाकई बहुत प्रभावित हुए हैं, क्योंकि हमने अपनी यात्रा साझा की है. मैं सभी को उनके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हम प्राइम वीडियो पर अपनी कहानी दुनिया भर के लोगों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हैं, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे हम संघर्ष से अपने सपनों को हासिल करने तक पहुंचे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com