
जूही चावला और सलमान खान की गिनती बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में होती है. यह दोनों बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैं. एक बार सलमान खान ने जूही चावला के लिए खुलासा किया था कि वह उनसे शादी करना चाहते थे. दोनों ने 1980 के दशक के अंत में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. उस समय सलमान खान ने एक इंटरव्यू में जूही से शादी करने की इच्छा जताई थी. जूही को "बेहद प्यारी" और "मनमोहक" बताते हुए, सलमान ने एक पुराने वीडियो में कहा था कि उन्होंने जूही के पिता से उनकी शादी की बात की थी. लेकिन जूही के पिता ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
जब सलमान से कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "बस... शायद मैं उनके मापदंडों पर खरा नहीं उतरा." यह वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, और अब जूही ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. न्यूज18 से बात करते हुए जूही चावला ने सलमान खान के बयाव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब वह और सलमान बॉलीवुड में नए थे और ज्यादा मशहूर नहीं थे, तब उन्हें सलमान के साथ एक फिल्म का ऑफर मिला था. लेकिन कुछ कारणों से वह उस फिल्म को नहीं कर पाई थीं.
This salman khan ❤❤ pic.twitter.com/GQP4fffpRu
— Arshi Siddiqui (@Arshi_E_Sid) March 10, 2023
जूही ने कहा, "उस समय, जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी और सलमान 'दबंग' सलमान खान नहीं बने थे, मुझे उनके साथ एक फिल्म का प्रस्ताव मिला था. उस वक्त मैं न सलमान को ठीक से जानती थी, न आमिर खान को और न ही इंडस्ट्री में किसी और को. लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से मैं वह फिल्म नहीं कर पाई. और आज तक सलमान मुझे यह याद दिलाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते! वह कहते रहते हैं, 'तूने मेरे साथ वह फिल्म नहीं की!'" जूही ने आगे बताया, "हमने साथ में बहुत कम फिल्में कीं, लेकिन कई स्टेज शोज में साथ काम किया. सलमान ने मेरी फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में एक छोटा-सा रोल भी किया था."
जूही चावला ने सलमान और आमिर खान की 1994 की फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में विशेष भूमिका निभाई थी. इसके बाद, सलमान ने 1997 में जूही की फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में एक कैमियो किया. दोनों 2007 की फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' में भी नजर आए, लेकिन अलग-अलग कहानियों में. सलमान प्रियंका चोपड़ा के साथ और जूही अनिल कपूर के साथ. सलमान ने जूही की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में भी एक खास किरदार निभाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं