विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2024

आमिर खान के सामने फूट-फूटकर रोई थीं रानी मुखर्जी, करण जौहर ने तोड़ा था दिल

रानी मुखर्जी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रानी बता रही हैं कि वो आमिर के सामने बुरी तरह क्यों रोई थीं.

आमिर खान के सामने फूट-फूटकर रोई थीं रानी मुखर्जी, करण जौहर ने तोड़ा था दिल
आमिर के सामने क्यों रोई थी रानी मुखर्जी?
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री की सक्सेसफुल एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ‘कुछ कुछ होता है' एक्ट्रेस ने बताया कि आमिर खान के सामने वह करण जौहर की वजह से खूब रोई थीं. करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें होस्ट करण जौहर, रानी मुखर्जी और करीना कपूर खान के साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' एक्ट्रेस रानी ने बताया कि करण जौहर से वह 'कल हो ना हो' को लेकर काफी नाराज थीं.

रानी मुखर्जी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब मुझे पहली बार फिल्म 'कल हो ना हो' के बारे में दूसरों से पता चला तो मैं बहुत दुखी हुई. मैं आपके बहुत करीब हूं. आप कोई भी फिल्म बनाते हैं तो मुझसे उसकी कहानी और दूसरी बातें शेयर करते हैं." उन्होंने आगे कहा, "आप कोई भी फिल्म बनाएं, मुझे उस फिल्म में लें या न लें मगर आप हमेशा मेरे साथ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा करते आए हैं. मैं आपके साथ दोस्ती के उस लेवल पर हूं जहां आप कम्फर्टेबल रह सकते हैं मगर आपने इग्नोर किया. इस वजह से मैं दुखी हुई थी."

‘कुछ कुछ होता है' एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैंने किसी और से यह सुना तो मुझे लगा कि करण आकर मुझे क्यों नहीं ले गया? उसने मुझसे बात क्यों नहीं की तुम जानते हो मेरा और तुम्हारा कैसा रिश्ता है. मुझे याद है कि मैं इस बात को लेकर आमिर खान के सामने जाकर रोई थी."

‘कल हो ना हो' में शाहरुख खान, सैफ अली खान के साथ लीड रोल में प्रीति जिंटा थीं. 'कल हो ना हो' में जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लागू, लिलेट दुबे और डेलनाज ईरानी समेत कई स्टार्स अहम रोल में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसे दर्शकों का काफी प्यार मिला.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com