
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. फिर चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ. कैटरीना कैफ ने साल 2021 में विक्की कौशल से शादी की थी. शादी के बाद से कैटरीना के चेहरे पर फैंस को अलग खुशी देखने को मिलती है. कैटरीना और विक्की की जोड़ी परफेक्ट है. मगर विक्की से पहले कैटरीना सलमान खान और रणबीर कपूर को डेट कर चुकी हैं. एक बार एक फैन ने कैटरीना से शादी को लेकर सवाल पूछा था. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
कैटरीना किससे करेंगी शादी ?
कैटरीना कैफ एक बार न्यूज चैनल के शो में रणबीर कपूर के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए गई थीं. यहां पर उनसे एक फैन ने शादी को लेकर सवाल पूछा था कि आप शादी किससे करेंगी सलमान खान से या रणबीर कपूर से. पहले तो सवाल सुनकर कैटरीना हंसी थीं. उसके बाद उन्होंने कहा- मैं आपसे शादी करूंगी.
वायरल हुआ वीडियो
कैटरीना कैफ का ये शादी वाली वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उस छोटे बच्चे को विक्की कौशल कह रहे हैं. एक ने लिखा- ये छोटा विक्की कौशल है. वहीं एक ने लिखा- विक्की ने कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया इस बात को.
बता दें कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. वो पति विक्की कौशल के साथ क्यूट रोमांटिक फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. जब भी दोनों पब्लिक में साथ में नजर आते हैं तो विक्की कैटरीना का हाथ थामे हुए होते हैं. फैंस को विक्की का ये अंदाज पसंद आता है. वो कैटरीना की केयर करते नजर आते हैं वहीं कैटरीना भी उनके परिवार के साथ समय बिताती हैं. फैंस अब विक्की और कैटरीना को एक फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं