विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2025

जब प्रोड्यूसर ने गुस्से में गोविंदा को बारीश में खड़े रहने की दी थी सजा, एक्टर को ये बात नहीं हुई थी बर्दाश्त

कहा जाता है कि फिल्म 'कुली नंबर 1' से स्टार बनने के बाद गोविंदा अक्सर अपनी फिल्मों के सेट पर देर से पहुंचते थे और सबको इंतजार करवाते थे.

जब प्रोड्यूसर ने गुस्से में गोविंदा को बारीश में खड़े रहने की दी थी सजा, एक्टर को ये बात नहीं हुई थी बर्दाश्त
जब प्रोड्यूसर ने गुस्से में गोविंदा को बारीश में खड़े रहने की दी थी सजा
नई दिल्ली:

गोविंदा को सेट पर देर से आने की आदत के लिए जाना जाता है और उनके कई को-स्टार्स और प्रोड्यूसर्स ने इस बारे में अक्सर बात की है. कहा जाता है कि फिल्म 'कुली नंबर 1' से स्टार बनने के बाद गोविंदा अक्सर अपनी फिल्मों के सेट पर देर से पहुंचते थे और सबको इंतजार करवाते थे. उनके कई साथी कहते हैं कि गोविंदा का समय पर न आना उनकी कामयाबी के बाद भी उनके करियर के लिए एक बड़ी वजह बना. 

हाल ही में गोविंदा के भतीजे विनय आनंद ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की और उनके स्ट्रगलिंग दिनों की एक घटना को याद किया. बॉलीवुड ठिकाना के साथ बातचीत में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कहा, "फिल्म इंडस्ट्री की ये दिक्कत है कि जब तक फिल्में चल रही होती हैं, कोई कुछ नहीं कहता. लेकिन अगर दो-चार फिल्में फ्लॉप हो जाएं, तो लोग बेकार की बातें शुरू कर देते हैं." उन्होंने आगे कहा, "हाथी बन गया आदमी तो हाथी की चाल ही चलेगी ना." 

विनय ने कहा कि अक्षय कुमार को छोड़कर कोई भी समय पर सेट पर नहीं आता. उन्होंने कहा कि गोविंदा के देर से आने की अपनी वजहें हो सकती हैं. उन्होंने कहा, "अक्षय कुमार के अलावा बाकी सारे स्टार्स अपने टाइम से लेट आते हैं. वे डायरेक्टर से बात करते हैं और आराम से पहुंचते हैं. गोविंदा के भी देर होने की कोई वजह रही होगी. पता नहीं, शायद उन्होंने कुछ गलतियां की हों, किसी को बुरा लगा हो,". 

एक पुरानी घटना को याद करते हुए विनय ने बताया, "जब गोविंदा ने शुरूआत की थी, तब एक प्रोड्यूसर ने, जिसका नाम मैं नहीं लूंगा… गोविंदा वीरार से आ रहे थे और देर हो गई थी. उस फिल्म में एक और हीरो था, जो बड़े परिवार से था. उस प्रोड्यूसर ने गोविंदा को सजा दी और बारिश में बाहर खड़ा कर दिया. प्रोड्यूसर ने ऐसे अपना गुस्सा दिखाया. मुझे लगता है कि इससे गोविंदा को ठेस पहुंची."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com